सिक्सर किंग युवराज सिंह क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अलग-अलग चीजें कर रहे हैं। उन्होंने अपना फैशन ब्रांड यूवी कैन वी लांच किया था। अब वे युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे।
सबसे खास बात यह है कि राज सिंधिया क्रिकेट एकेडमी बिहार में खोलने जा रहे हैं जहां पर पहले से क्रिकेट को लेकर कोई खास सुविधा नहीं है।
बता दें कि युवराज सिंह पूर्णिया जिले के एक स्कूल में प्रोग्राम के सिलसिले में पहुंचे थे। वहीं उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की फैसिलिटी होगी।
बचपन के अनछुए पहलुओं को साझा करते हुए युवी ने कहा कि जब मैं छोटा था, तो मैंने उस वक्त एक चीज हमेशा गौर किया। वह ये थी कि छोटे शहरों से प्लेयर्स आकर उनके साथ स्ट्रगल करते थे।
उन्होंने बताया कि इसीलिए उन्होंने पूर्णिया जैसे शहर को चुना है ताकि छोटे शहरों में ही रहकर भावी युवा खिलाड़ियों को सब कुछ सीखने का मौका मिले।