राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है. इस पद के लिए एनडीए ने आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है. वहीं, विपक्षी दलों ने बीजेपी के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है. लोग अब तक कयास लगा रहे थे कि द्रौपदी और यशवंत के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है, लेकिन ताजा राजनीतिक हालात ने जीत के पलड़े को द्रौपदी के पक्ष में फिलहाल झुका दिया है. इस चुनाव में NDA की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन देने की घोषणा की. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को इसकी घोषणा की. इससे द्रौपदी मुर्मू को झारखंड में बीजेपी और आजसू के बाद झामुमो का भी समर्थन मिल गया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पद की NDA प्रत्याशी को राज्य से कुल 22,808 वोट मिलना तय है. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के अलावा UPA की ओर से प्रत्याशी यशवंत सिन्हा हैं. आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव है़
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की घोषणा
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पार्टी के सांसद और विधायक को जारी आदेश में कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है. साथ ही राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू झारखंड की पहली महिला राज्यपाल भी रह चुकी है. ऐसे में पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का निर्णय लिया है.
जानें वोटों का गणित
झारखंड में एक वोट का मूल्य 176 है, वहीं देशभर में एक सांसद का वोट का मूल्य 700 है. इस लिहाज से राज्य में सत्ता पक्ष JMM की बात करें, तो इस पार्टी के 30 विधायक और तीन सांसद (एक लोकसभा और दो राज्यसभा) हैं. वोट के मूल्य की बात करें, तो झामुमो के कुल विधायकों का वोट मूल्य 5280 और सांसदों का वोट मूल्य 2100 है. इस तरह से झामुमो का कुल वोट मूल्य 7380 है.
झारखंड में NDA का वोट मूल्य
झारखंड में BJP के 26 विधायक और 14 सांसद (11 लोकसभा और तीन राज्यसभा) हैं. वोट के मूल्य की बात करें, तो BJP के कुल विधायकों की संख्या 4576 और सांसदों का वोट मूल्य 9800 है. इस तरह से बीजेपी का कुल वोट मूल्य 14,376 है. वहीं, आजसू के दो विधायक और एक सांसद है. आजसू के विधायकों का वोट मूल्य 352 और एक सांसद का वोट मूल्य 700 है. इस तरह से एनडीए का कुल वोट मूल्य 15,428 है.
कांग्रेस के 17 विधायक और दो सांसद
झारखंड में कांग्रेस के 17 विधायक और दो सांसद (एक लोकसभा और एक राज्यसभा) हैं. 17 विधायकों का वोट मूल्य 2992 है़ वहीं, दो सांसदों का वोट मूल्य 1400 होगा़ इस तरह से कांग्रेस का कुल वोट 4,392 है.
झारखंड में कुल वोट मूल्य 28,256
झारखंड में 81 विधायक और 20 सांसद (लोकसभा में 14 और राज्यसभा में छह सांसद) हैं. इस तरह से झारखंड में कुल 28,256 वोट है. भाजपा, आजसू, झामुमो और कांग्रेस को छोड़कर माले, एनसीपी और राजद के एक-एक विधायक हैं. इसके अलावा दो निर्दलीय विधायक हैं.