होममनोरंजनVIDEO: उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर नाश्ते से ढकी बॉडी, ट्रोल बोले-अगर...

VIDEO: उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर नाश्ते से ढकी बॉडी, ट्रोल बोले-अगर अफगानिस्तान के…

उर्फी जावेद अपने लुक के साथ नया एक्सपेरिमेंट करके एक बार फिर लोगों के सामने हाजिर हुई हैं। इस बार उन्होंने फिर से अपर बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं पहना है। नीचे ब्लै स्कर्ट पहनी है। उन्होंने एक हाथ में प्लेट पकड़ रखी है और दूसरे हाथ ग्लास जिसमें जूस है। उर्फी ने कैप्शन दिया है ब्रेकफास्ट। हमेशा की तरह उर्फी की ट्रोलिंग हो रही है तो कुछ लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। 

कपड़ों की जगह नाश्ता
उर्फी जावेद अबसे पहले कई बार टॉपलेस हो चुकी हैं। हालांकि बॉडी को कवर करने के लिए वह कुछ न कुछ प्रॉप्स यूज करती रहती हैं। इस बार उर्फी ने सुबह-सुबह वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें उनके हाथों में नाश्ता दिख रहा है। उर्फी ने एक हाथ में प्लेट पकड़ी है जिसमें पैनकेक रखा है। वहीं दूसरे हाथ में जूस है। 
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये सब आइडियाज आते कहां से हैं। एक और ने लिखा है, हाय हाय मैं ऐसे चली गई तो मम्मी चपेड़ मार-मारकर मुंह सुजा दें मेरा। एक ने ट्रोल किया है, फैशन के नाम पर न्यूडिटी फैला रही है। एक और कमेंट है, अगर अफगानिस्तान के पठान भाई इसको देख लें और उनको पता चले कि ये मुस्लिम है तो उनको हार्ट अटैक आ जाएगा। 

हो चुकी है एफआईआर
उर्फी कपड़ों के साथ अजब-गजब एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। रीसेंटली उन्होंने कैन के ढक्कन से श्रग बनाया था। वहीं बीच पर वह फुल सलवार-सूट और दुपट्टे के साथ पहुंच गई थीं। उर्फी को मैसेजज पर धमकियां मिलती रहती हैं। उर्फी जावेद के खिलाफ रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से एफआईआर भी हो चुकी है।  

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Most Popular