होमझारखंडफिर कम पडा ऊर्फी जावेद का कपड़ा,उर्फी जावेद ने पहना बास से...

फिर कम पडा ऊर्फी जावेद का कपड़ा,उर्फी जावेद ने पहना बास से बना कपड़ा,तस्वीरें देख लोगों के उड़े होश

ऊर्फी जावेद को सोशल मीडिया सेंसेशन कहा जाता है और अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के कारण वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि उर्फी जावेद अजीबो-गरीब ड्रेस पहन के लोगों का होश उड़ा देती है और लोग उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर हैरान रह जाते हैं।

दिन पर दिन उर्फी जावेद को चाहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उर्फी जावेद दिन पर दिन सोशल मीडिया पर छाती जा रही है और उड़ती का लुक भी काफी ज्यादा फेमस हो रहा है।

images 2023 03 17T115436.764

जी हां, अपने अजब-गजब फैशन सेंस के चलते मीडिया में बनी रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार बांस की टोकरी से ही अपनी ड्रेस बना ली है. अब आप सोंच रहे होंगे कि आखिर बांस की टोकरी से ड्रेस कैसे बन सकती है तो चलिए हम आपको इसका वीडियो दिखाते हैं. वीडियो में आप सबसे पहले देखेंगे कि आप को दो बार की टोकरिया दिखाई जाएंगी.

images 2023 03 17T115411.928

इसके बाद उन्हीं बांस की टोकरियों बनी ड्रेस ऊर्फी जावेद अपने बदन पर लपेटे हुए सामने आती हैं. यह देखकर आपकी तो आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

images 2023 03 17T115352.653

उर्फी जावेद ने बांस की टोकरी से बनी ड्रेस के लुक को न्यूड मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है. उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह ड्रेस बांस की टोकरी से बनी है. उर्फी का कहना है यह खत्म होता हुआ आर्ट है. उर्फी जावेद की यह बांस की टोकरी से बनी ड्रेस देखकर एक बार फिर से उनके फैंस का सिर चकरा गया है तो वहीं कई लोगों ने उन पर अजीबोगरीब कमेंट कर दिए हैं.

images 2023 03 17T115329.447

 

The post फिर कम पडा ऊर्फी जावेद का कपड़ा,उर्फी जावेद ने पहना बास से बना कपड़ा,तस्वीरें देख लोगों के उड़े होश first appeared on Bihar News Now.

Most Popular