उर्फी जावेद के लिए 2022 का साल काफी अच्छा रहा है। पूरे साल वह अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहीं। हालांकि इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वह किसी ना विवादों में भी घिरी रहीं। उन्हें रेप और मर्डर की धमकियां तक मिलीं लेकिन इन सबसे बेफिक्र उर्फी ने वही किया जो उनके दिल ने कहा। पूरे साल उर्फी अपने अतरंगी फैशन से सभी को सरप्राइज करती रहीं। अब जब 2022 खत्म होने वाला है तो एक नजर डालते हैं उनकी ऐसी ही तस्वीरों और वीडियोज पर जिसमें उन्होंने अपनी बोल्ड अदाएं दिखाईं।
2022 में उर्फी के वायरल लुक
उर्फी जावेद ने फोन से खुद को फ्रंट कवर किया। उनका यह लुक वायरल हुआ था। यहां तक कि एक कार्यक्रम में पहुंचे चेतन भगत ने कहा था कि वह सुबह उर्फी का पोस्ट देखकर आए हैं और उन्होंने दो फोन का इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद ने एक स्टूल पर बैठी हुई हैं। इस बार सेमी न्यूड लुक में दिखीं। उनकी ड्रेस डिजाइनर श्वेता गुरमीत कौर पीछे बैठी हुई थीं और उन्होंने हाथों से उर्फी जावेद की बॉडी को कवर किया। वीडियो देख यूजर्स पूछने लगे कि आखिर ये हाथ किसका है।
View this post on Instagram
दिवाली के मौके पर उर्फी ने टॉपलेस होकर पोज दिया। वह लड्डू खाती दिखाई दीं। इस वीडियो पर यूजर्स ने एक बार फिर से उन्हें ट्रोल किया। लोगों ने उन्हें सलाह दी कि दिवाली पर इस तरह का वीडियो पोस्ट नहीं करना चाहिए था।
View this post on Instagram
उर्फी का यह लुक भला कौन भूल सकता है जब वह चांदी का वर्क लपेटकर चली आईं। वह टॉपलेस हैं और फ्रंट पर उन्होंने चांदी का वर्क लपेटा हुआ है।
View this post on Instagram
फूलों की पंखुड़ियों पर उर्फी लेटी हुई हैं। उन पर ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां फेकी जा रही हैं। इन्हीं पंखुड़ियों से उन्होंने खुद को ढका हुआ है।
View this post on Instagram
जब एक्ट्रेस ने ब्लेड से अपना यह आउटफिट तैयार किया। हालांकि बाद में उन्हें इसका खमियाजा भी उठाना पड़ा और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पड़ गए।
View this post on Instagram
उर्फी ने फूलों और टेप से टॉप तैयार किया। उन्होंने प्लास्टिक के सहारे फूलों को बॉडी पर रैप कर रखा था। इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम मैच किया।
View this post on Instagram
उर्फी का एक और वायरल लुक। उन्होंने केवल एक पेपर के साथ फ्रंट ढका है जिस पर लिखा है, बी योरसेल्फ। इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की जींस पहनी है जिसका जिप ओपन रखा है।
View this post on Instagram
तारों से भी ड्रेस तैयार किया जा सकता है और इसे उर्फी ही आसानी से कैरी कर सकती हैं। ब्लू कलर के तारों में लिपटीं उर्फी ने कुछ यूं अपना ड्रेस बनाया।
View this post on Instagram