होमदेशWeather News: तेलंगाना में मुसलाधार बारिश, देखें बिहार-झारखंड के मौसम की खबर

Weather News: तेलंगाना में मुसलाधार बारिश, देखें बिहार-झारखंड के मौसम की खबर

Weather Update: राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बीते बुधवार की सुबह हल्की वर्षा हुई, परन्तु दिन में गर्मी के तेज उमस के कारण लोग परेशान रहे. राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश हुई. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जबरदस्त बारिश हो रही है. झारखंड में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को भी राजधानी रांची में बारिश हो रही है. बिहार में बारिश की कमी दूर हो सकती है. जानें मध्‍य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्‍य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम-

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम एजेंसी स्काई वेदर के अनुसार मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

तेलंगाना में भारी बारिश
तेलंगाना में भारी बारिश जारी है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्ली के अनुसार 15 जुलाई से कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में होने की संभावना है. वहीं 14 और 15 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और 17 और 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

झारखंड  के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें.

गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश
गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है और नवसारी के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारियों ने गुरुवार को तड़के तापी और वडोदरा जिलों में फंसे 45 लोगों को निकाला। राज्य के कई हिस्सों में पिछले चार दिन से भारी बारिश जारी है.

दिल्ली में सुबह उमस भरा रहा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

झारखंड में बारिश जारी
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. लेकिन धान रोपने के लिए अभी और इंतजार करना होगा क्‍योंकि जमीन अभी भी पूरी तरह से गीली नहीं हो पायी है.

यूपी को बारिश का इंतजार
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सामान्य बारिश होने के लिए अभी करीब एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है. सोनभद्र से मॉनसून की एंट्री के बाद इसकी रफ़्तार धीमी पड़ चुकी है. इसकी वजह से जैसा अनुमान लगाया गया था वैसी बारिश अभी तक नहीं हो सकी हैं.

दिल्ली में हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन दिन में तेज उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान संवहनी बादलों का निर्माण करते हैं, जिससे कम बारिश होती है. उन्होंने कहा कि यह हम पिछले दो दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में देख रहे हैं. मौसम विज्ञानी ने कहा कि अगले दो दिनों में संवहन से बारिश होने की संभावना है.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जबरदस्त बारिश के कारण 19 गांवों के लगभग 1,920 लोगों को पिछले तीन दिन में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी, कलेश्वरम और इंद्रावती नदियां जिले में खतरे के निशान से ऊपर जबकि वैनगंगा, प्राणहिता और वर्धा नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही है.

गुजरात में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत
दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई, तथा 31,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

मुंबई में लगातार बारिश से यातायात प्रभावित
मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार को सुबह भी बारिश होने से कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी और कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अगर कुछ और घंटे यह जारी रही, तो कई जगह पानी भर सकता है. इससे यातायात भी प्रभावित हो सकता है.

 

(भाषा की रिपोर्ट)

Most Popular