होमझारखंड2025 में वर्ल्ड क्लास का बनेगा रांची रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने...

2025 में वर्ल्ड क्लास का बनेगा रांची रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

Ranchi Railway Station: भोपाल के हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर रांची रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा. यह स्टेशन 2025 तक पूरी तरह बदल जाएगी. इस स्टेशन का मॉडल बनकर तैयार है. इसके रि-डेवलपमेंट पर 447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बता दें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बीते मंगलवार को को स्टेशन के रि-डेवलपमेंट का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस प्रोजेक्ट का नाम मेज अपग्रेडेशन ऑफ रांची स्टेशन रखा गया है. प्रोजेक्ट ईपीसी यानी इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट ऑफ कंस्ट्रक्शन के तहत होगा. इस प्रोजेक्ट का काम ढाई साल में ही पूरा किया जाना है.

शिलान्यास में मौजूद रहे कई गणमान्य लोग
खबर के मुताबिक, इस साल के अंत तक रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं 3 साल में इसे पूरा कर लिया जाना है. इधर, रांची रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां रांची सांसद संजय सेठ, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, विधायक सीपी सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अर्चना जोशी व डीआरएम प्रदीप गुप्ता मौजूद थे.

60 के दशक में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं
मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि 1960 के दशक में जब पहली बार ट्रेन से रांची स्टेशन आया था तो यहां कुछ भी नहीं था. पेयजल तक की व्यवस्था नहीं थी, परन्तु अब तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि अब यह वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनने जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.

पिस्का स्टेशन आनंद बिहार की तर्ज पर बनेगा
रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि पिस्का स्टेशन को दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन की तर्ज पर निर्माण किया जाएगा. आने वाले समय में रांची, हटिया की तरह पिस्का रेलवे स्टेशन का भी निर्माण होगा. रांची के बीआईटी मेसरा होते हुए हजारीबाग होकर जल्द ही राजधानी ट्रेन चलेगी.

17 एस्केलेटर यानी स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी
रांची रेलवे स्टेशन पर अब भी दो ही एस्केलेटर सीढियां हैं. री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 17 स्वचालित सीढियां लगेगी व सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट की व्यवस्था होगी.

Most Popular