होमझारखंडभाई को देखकर शुरू किया था गली में क्रिकेट खेलना,आज बन गई...

भाई को देखकर शुरू किया था गली में क्रिकेट खेलना,आज बन गई है विश्व की सबसे टॉप महिला खिलाड़ी,जाने स्मृति मंधाना की कहानी

स्मृति मंधाना आरजू क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम बन गई है और उन्हें महिला जगत का विराट कोहली के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि स्मृति मंधाना यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष का सामना की है उनके लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था.

इस साल हुए आईपीएल में स्मृति मंधाना सबसे महंगी महिला खिलाड़ी बन गई और उन्हें बेंगलुरु ने 3.40 करोड रुपए में खरीदा. वह महिला क्रिकेट टीम की सबसे महंगी क्रिकेटर अभी तक बन गई है.

images 2023 03 18T132715.215

साल 1996 में मुंबई में पैदा हुईं स्मृति मंधाना को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा अपने बड़े भाई श्रवण से मिली. श्रवण भी महाराष्ट्र के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेल चुके हैं. श्रवण को देखकर स्मृति ने भी क्रिकेटर बनने की ठान ली. स्मृति की मेहनत रंग लाई और उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया. अक्टूबर 2013 में स्मृति सुर्खियों में आई, जब वह किसी वनडे मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. तब महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने वेस्ट जोन अंडर -19 टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाए थे.

images 2023 03 18T132650.905

स्मृति मंधाना ने अप्रैल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. उस समय स्मृति की उम्र सिर्फ 16 साल थी. उसी महीने स्मृति ने बांग्लादेश के ही खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया. इसके बाद साल 2014 में स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.

images 2023 03 18T132708.467

The post भाई को देखकर शुरू किया था गली में क्रिकेट खेलना,आज बन गई है विश्व की सबसे टॉप महिला खिलाड़ी,जाने स्मृति मंधाना की कहानी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular