होमबिहारSarkari Naukari: बिहार में कक्षा एक से बारहवीं तक शिक्षक पद के...

Sarkari Naukari: बिहार में कक्षा एक से बारहवीं तक शिक्षक पद के लिए निकली है बम्पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

Bihar News:  सरकारी शिक्षक में रूचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. बता दें, राज्य में 80 हजार प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में एक लाख  पचहत्तर हजार शिक्षकों की सातवें चरण के तहत नियुक्ति के लिए अगस्त से सितंबर तक भर्ती की जाएगी. शिक्षक बहाली के मामले पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई. बहाली पारदर्शी तरीके से हो, इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई.

भर्तियां नहीं आने पर जताई नाराजगी
बैठक में विभिन्न जिलों से नियोजन इकाईवार मिली रिक्ति पर भी चर्चा हुई. कई जिलों से रिक्ति नहीं आने पर नाराजगी जताई गई. जिन जिलों से रिक्ति अभी तक नहीं आ सकी है, वहां के शिक्षा अधिकारियों को फिर से अल्टीमेटम दिया जाएगा. छठे चरण में हुई बहाली के तरीके में रह गई कमी पर भी चर्चा हुई. सातवें चरण की बहाली केंद्रीयकृत तरीके से होगी. शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि बहाली प्रक्रिया में जो भी पहले कमी रह गई है, उसे दूर कर लिया जाए, ताकि कहीं से भी पारदर्शिता पर सवाल न उठे. बहाली प्रक्रिया से मुखिया और संबंधित जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर भी चर्चा हुई.

स्कूलों में आ सकती हैं 1 लाख तक रिक्तियां
प्रारंभिक स्कूलों में 80 हजार से एक लाख तक की रिक्ति आ सकती है, जबकि हाईस्कूलों में रिक्ति भी लगभग इतनी ही रिक्ति रह सकती है. हालांकि, रिक्ति की  गणना अंतिम रूप से करना अभी बाकी है. बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

 

Most Popular