होमझारखंडRanchi news- Jharkhand News : झारखंड में नक्सलियों के कैम्प पर सुरक्षा...

Ranchi news- Jharkhand News : झारखंड में नक्सलियों के कैम्प पर सुरक्षा बलों का धावा, ज्वाइंट ऑपरेशन में नेस्तनाबूद किया आतंक का ठिकाना

हाइलाइट्स:

  • झारखंड में नक्सलियों के कैम्प पर सुरक्षा बलों का धावा
  • ज्वाइंट ऑपरेशन में नेस्तनाबूद किया आतंक का ठिकाना
  • सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल में भागे नक्सली
  • मुठभेड़ के बाद मिले नक्सलियों के हथियार और सामान
  • चाईबासा:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी सीमा पर रविवार सुबह पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन में नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। बाद में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में घटनास्थल से पुलिस ने कई हथियार, घरेलू सामान और खाद्य सामग्रियों को बरामद किया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन खबर लिखे जाने तक जारी था।

    नक्सलियों का ठिकाना नेस्तनाबूदपश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना और खूंटी जिले के जंगल में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के देखे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

    Video : चोरी के आरोप में दो लड़कों को पेड़ से बांधकर रात भर पीटा… गोपालगंज पुलिस ने बचाई जान

    इसी दौरान रविवार सुबह पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी की गई जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों को जंगल में भागना पड़ा। जिले के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि खूंटी सीमा से लगे गुदड़ी और बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में पीएलएफआइ के साथ मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।Bihar Naxals : बिहार के नक्सली भी कोरोना की दूसरी लहर से थर्राए, कई बीमार और ज्यादातर दुबके अपने ठिकानों मेंमुठभेड़ के बाद मिले नक्सलियों के हथियार और सामानमुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक दूरबीन, 7 पिट्ठू, 21 मोबाइल फोन , 3 पावर बैंक, खाद्यान्न सामग्री, नक्सली साहित्य और लेटर हेड समेत कई सामान बरामद किए गए हैं। बताया गया है कि मुठभेड़ नक्सली कमांडर अजय पूर्ति और शनिचर पूर्ति दस्ता के साथ हुआ, जबकि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पहले ही मौके से निकल गया था। पुलिस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

    Jharkhand News : झारखंड में नक्सलियों के कैम्प पर सुरक्षा बलों का धावा, ज्वाइंट ऑपरेशन में नेस्तनाबूद किया आतंक का ठिकाना

    Most Popular