होमझारखंडRanchi news- Giridih News: मोंगिया स्टील के नाम पर ठगी करने वाला...

Ranchi news- Giridih News: मोंगिया स्टील के नाम पर ठगी करने वाला नालंदा से गिरफ्तार, 80 लाख का घर और दो ट्रकों का मालिक है अपराधी

एस कुमार, गिरीडीहस्टील फैक्ट्री मोंगिया स्टील के टीएमटी प्रोडक्ट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस दबोचने में सफल रही। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने पूरे मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार बिहार के नालंदा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव का रहने वाला है। इस अपराधी के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल सेट के साथ तीन एटीएम कार्ड, छह सीम कार्ड को भी जब्त किया।डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि सबसे दिलचस्प बात यह रही कि गुजरात और मुंबई के बड़े उद्योगपतियों को मोंगिया टीएमटी प्रोडक्ट सस्ते दर पर उलब्ध कराने वाले इस अपराधी अमित कुमार ने तीन सीम कार्ड का इस्तेमाल किया था। जबकि ठगी के मामले में जब मोंगिया स्टील प्रबंधन ने केस दर्ज कराया था। जिसमें तीन सिम कार्ड धारकों के नाम सामने आए थे। लेकिन जांच में तीनों सिम कार्ड का मालिक अकेला नालंदा का अमित कुमार ही सामने आया, जो गुजरात और मुंबई के उद्योगपतियों को फोन करता था।

गोल्ड मेडल पर निशाना साधने वाली दीपिका शुरुआती दिनों में नहीं उठा पाती थीं धनुष

आरोपी ने 2018 में नालंदा में 80 लाख का घर और दो ट्रक खरीदें थे: पुलिसयही नहीं इस अपराधी ने साल 2018 में नालंदा में 80 लाख का घर खरीद रखा था। उसी साल इसने दो ट्रक भी खरीदे थे। साइबर थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि मोंगिया स्टील के नाम पर इसने अब तक ढाई लाख की ठगी कर चुका था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बी.एससी कर चुके अपराधी अमित कुमार ने बेहद शातिर तरीके से मोंगिया स्टील के फेसबुक पेज में जाकर वैसे उद्योगपतियों को शिकार बना रहा था, जो मोंगिया स्टील के फेसबुक पेज में कंमेट्स किया करते थे। और कमेंट्स में मोंगिया कंपनी के टीएमटी खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखाते थे।

महिला के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे तो बेटे ने कर ली खुदकुशी, घर से एक साथ निकली मां-बेटे की अर्थी

कंपनी के फेसबुक पेज को हाईजेक कर ठगी कर रहा था अमितदरअसल, कंपनी के फेसबुक पेज को हाईजेक कर अमित कुमार पिछले कई महीनों से यह कारनामा अंजाम दे रहा था। इधर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब पूरे मामले की जांच अब भी चल रही है। यह भी जानकारी जुटायी जी रही है कि अमित अकेले इस काम में था या किसी और ने इसका सहयोग किया।

Giridih News: मोंगिया स्टील के नाम पर ठगी करने वाला नालंदा से गिरफ्तार, 80 लाख का घर और दो ट्रकों का मालिक है अपराधी

Most Popular