होमझारखंडRanchi news- Dumka News: कारोबार पड़ा मंदा को किडनैपर बन गया होटल...

Ranchi news- Dumka News: कारोबार पड़ा मंदा को किडनैपर बन गया होटल मालिक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुमकाझारखंड के दुमका जिले में होटल का कारोबार मंदा पड़ा तो मालिक के कदम जुर्म की राह पर पड़ गए। होटल मालिक किडनैपर बना गया। उसने एक युवक का अपहरण किया और फिर उसके घरवालों से पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड शातिर अपहरणकर्ता होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने सोमवार को अपहरण कर्ता गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिन देवघर जिले के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के भोडा जमुआ गांव निवासी 28 वर्षीय सादाब अंसारी नाम के एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था। आरोपियों ने युवक को मुक्त करने के बदले परिजनों से मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपये की मांग की थी। आरोपियों ने घरवालों को धमकी दी थी कि अगर रुपये नहीं दिए तो युवक को जान से मार दिया जाएगा।

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को कराया मुक्तउन्होंने बताया कि युवक के घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की बरामदगी के लिए दुमका के मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार और थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के नेतृत्व में टीम गठित की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने 24 जून की रात में ही छापामारी कर सादाब अंसारी को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया।

खालसा होटल का मालिक देवराज दत्त निकला मास्टरमाइंडअंबर लकड़ा ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अपहरण कर्ता गैंग के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने रविवार की रात जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चपुड़िया से खालसा होटल के मालिक देवराज दत्त नाम के मास्टर माइंड अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी में गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में सहयोगी के रूप में काम करने वाले 5-6 अन्य सहयोगियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Dumka News: कारोबार पड़ा मंदा को किडनैपर बन गया होटल मालिक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Most Popular