होमझारखंडRanchi news- Chatra News: चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, राजस्थान के ट्रक...

Ranchi news- Chatra News: चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, राजस्थान के ट्रक में लदा 2293 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद… छह गिरफ्तार

अशोक तुलस्यान, चतराझारखंड के चतरा जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के यादव होटल के समीप बिहार की ओर जा रहे राजस्थान नम्बर के दस चक्का ट्रक से 135 बोरा में पैक कुल 2293 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया। बरामद डोडा की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बतायी गयी है। मामले की जानकारी देते हुए चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी चतरा को सूचना मिली कि एक दस चक्का ट्रक संख्या RJ07GC-221 से अवैध डोडा लादकर बिहार के डोभी की ओर जा रहा है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए वाहन जांच टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में ट्रक को स्कॉट कर रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो नम्बर RJ19U E-646 को टीम ने रोका और ट्रक की तलाशी ली गयी।

6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक और स्कॉर्पियों जब्तउन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक में लदे प्लास्टिक की बोरियों में रखा 135 बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 2293 किलोग्राम था। वहीं स्कॉर्पियो और ट्रक में बैठे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर राजस्थान से आये दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपीगिरफ्तार लोगों में मो फकरुद्दीन उम्र 45 वर्ष पिता मो याहिया रहमत चौक, लाईन मुहल्ला चतरा, मो अताउल्ला (27 वर्ष) पिता मो नासिर हुसैन, ओरुगेरुआ (हंटरगंज), मो मासूम (24 वर्ष) पिता मो सनाउल्लाह, सहादत चौक चतरा, मो अकरम (20 वर्ष) पिता जब्बार अंसारी, सहादत चौक चतरा, सुखदेव (32 वर्ष) पिता गोखुल राम, भवाड थाना मथनियां, जिला जोधपुर (राजस्थान), महिराम (23 वर्ष) पिता प्रेमचंद, मवाड, थाना मधनिया, जिला जोधपुर (राजस्थान) का नाम शामिल हैं।

ट्रक से बरामद अफीम के बोरे

Most Popular