होमझारखंडRanchi news- फिर बम धमाकों से थर्राया कोयलांचल: कुख्यात शूटर के गुर्गों...

Ranchi news- फिर बम धमाकों से थर्राया कोयलांचल: कुख्यात शूटर के गुर्गों ने कोयला व्यवसायी के घर की बमबाजी, CCTV में कैद हुई वारदात

कन्हैया पांडेय, धनबादकोयलांचल में बमबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन रंगदारी को लेकर बमबाजी और हत्या की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। कुख्यात शूटर अमन सिंह के गुर्गों का खौफ इलाके में बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कुख्यात शूटर के गुर्गों ने एक कोयला व्यवसायी के घर पर बमबाजी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए। साथ ही रंगदारी की मांग को लेकर एक चिट्ठी भी छोड़ा, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।कुख्यात शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने की बमबाजीमामला कतरास थाना इलाके के भगत मुहल्ला का है। कोयला व्यवसायी संजय लायलका के घर पर रविवार देर रात बम के धमाकों को अंजाम अमन सिंह के गुर्गों ने दिया। बाइक से आए दो अपराधी व्यवसायी के घर के दरवाजे के बाहर एक के बाद एक बम फोड़े, हालांकि, उनकी करतूत व्यवसायी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद से व्यवसायी का परिवार भयभीत है।

इसे भी पढ़ें:- मोंगिया स्टील के नाम पर ठगी करने वाला नालंदा से गिरफ्तार, 80 लाख का घर और दो ट्रकों का मालिक है अपराधीदहशत में कोयला व्यवसायी का परिवार, पुलिस मामले की जांच में जुटीबमबाजी में व्यवसायी का मुख्य दरवाजा, घर के शीशे, छत क्षतिग्रस्त हुए हैं। जाते-जाते अपराधियों ने धमकी भरा एक पत्र भी पीड़ित व्यवसायी के आवास के बाहर छोड़ा। घटना के बाद भुक्तभोगी ने कतरास पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर कतरास थानेदार रासबिहारी लाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, साथ ही धमकी भरा एक पत्र सहित बमों के अवशेष और एक जिंदा बम बरामद किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और अपराधियों की पहचान की।

Chatra News: TSPC सबजोनल कमांडर हथियारों के साथ गिरफ्तार, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी

मौके से बम के अवशेष, एक जिंदा बम बरामद, रंगदारी का पत्र भी मिलामामले को लेकर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि दो अपराधियों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक पत्र छोड़ा है जिसमें उनके अमन सिंह के गिरोह का होने का जिक्र किया गया है, साथ ही फिरौती मांगी गई है, नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। संजय लायलका को 15 दिन पहले भी अमन सिंह के भाई छोटू ने फोन किया था।

Most Popular