बिहार और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली टाटा-दानापुर एक्स्प्रेस ट्रेन अब बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन तक जाएगी. वहीं रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन अब छपरा तक जाएगी. जल्द ही दोनों ट्रेनों की समय सारिणी तैयार की जा रही है. रेलवे द्वारा इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी. टाटा-दानापुर एक्स्प्रेस ट्रेन पहले टाटानगर स्टेशन से दानापुर जंक्शन तक जाती थी. इसी तरह रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन पहले रांची जंक्शन से खुलकर आरा तक जाती थी. दोनों ट्रेनों का विस्तार करने की मांग लंबे समय से चल रही थी. मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन से बक्सर और रांची जंक्शन से छपरा तक जाने के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन नहीं है. इन ट्रेनों का विस्तार होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा.
दुर्गापूजा से पहले ट्रेनों का विस्तार संभव
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दुर्गापूजा से पहले इन दोनों ट्रेनों का विस्तार बक्सर और छपरा स्टेशन तक कर दिया जाएगा. इसकी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रेलवे बोर्ड की समय सारिणी समिति को इन दोनों ट्रेनों से संबंधित प्रस्ताव भेज दिया गया है. रेलवे की ओर से कभी भी समय सारिणी की घोषणा की जा सकती है. मालूम हो कि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पिछले कई वर्षों से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन को बक्सर तक चलाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने इस संबंध में एक बार रेल मंत्री को ज्ञापन भी दिया था. सांसद ने ही बताया था कि रेल मंत्री ने उनकी मांग मान ली है. इस दिशा में पहल की जा रही है. अब उनकी मेहनत रंग लाती नजर आ रही है.
भागलपुर से टाटानगर तक साप्ताहिक ट्रेन शीघ्र
रेलवे सूत्रों की मानें तो 12 नई ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव है. इसमें मुरी और धनबाद स्टेशन के रास्ते भागलपुर स्टेशन से टाटानगर जंक्शन तक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. इन हीं 12 नई ट्रेनों में टाटा दानापुर एक्स्प्रेस और रांची-आरा एक्स्प्रेस ट्रेन को भी विस्तार देने का प्रस्ताव शामिल है. मालूम हो कि टाटानगर (जमशेदपुर) में बक्सर और आरा के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. अपने गृह जिला जाने के लिए लोगों के पास बस ही एकमात्र सुविधा है. इन बसों का किराया काफी है. बक्सर तक ट्रेन सेवा विस्तार होने से आरा, बक्सर के लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी. इसी तरह रांची से छपरा के बीच कोई कनेक्टिविटी नहीं है. ट्रेन सेवा विस्तारित होने से लोगों को फायदा होगा.
बक्सर, आरा, छपरा जाने वालों को होगा लाभ
टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का नंबर 18183 है. टाटानगर जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 08:15 बजे खुलती है. 508 किलोमीटर की दूरी तय कर यह ट्रेन 20 बजे दानापुर जंक्शन पहुंचती है. टाटानगर स्टेशन समेत कुल 36 रेलवे स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकती है. बक्सर जंक्शन तक विस्तारित होने के बाद स्टेशनों की संख्या 38 हो जाएगी. बताया जा रहा कि दानापुर से खुलने के बाद यह ट्रेन सीधे आरा स्टेशन रुकेगी. इसके बाद सीधे इसका पड़ाव बक्सर जंक्शन होगा. इसी तरह रांची से आरा तक सफर करने वाली रांची-आरा एक्स्प्रेस का नंबर 18640 है. रांची रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 21:05 बजे खुलती है. 517 किलोमीटर की दूरी तय कर यह ट्रेन 08:00 बजे आरा स्टेशन पहुंचती है. विस्तार के बाद यह ट्रेन आरा से खुलकर छपरा जंक्शन पहुंचेगी. रांची से खुलने के बाद यह गया जंक्शन, सासाराम स्टेशन होते हुए आरा पहुंचती है. इस समय यह ट्रेन महज आठ स्टापेज में रांची से आरा तक का सफर पूरा करती है.