Power Cut in Jharkhand झारखंड के विद्युत उत्पादक संयंत्र तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) की एक यूनिट से बिजली उत्पादन बुधवार को ठप हो गया। इसके कारण राज्य में बिजली संकट गहरा गई है। जिसके कारण रांची समेत राज्य के अन्य शहरों में बिजली की लोड शेडिंग की जा रही है। टीवीएनएल के पदाधिकारियों ने बताया कि एक नंबर यूनिट का बायलर लिकेज होने के कारण उत्पादन ठप हो गया है। यूनिट नंबर दो चालू स्थिति में है।
बताया गया है कि टीवीएनएल की एक यूनिट बंद होने से राज्य में लगभग 200 मेगावाट बिजली की कमी हो गई है। उधर पावर एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली लेने पर केंद्र सरकार की रोक जारी है, जिसके चलते 200 मेगावाट बिजली कम मिल रही है। कुल मिलाकर राज्य में बुधवार को 400 मेगावाट बिजली की कमी हुई है। बुधवार को दोपहर के बाद रांची समेत लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, खूंटी, जमशेदपुर व चाईबासा में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हो रही थी।