Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथ धाम की पूजा-अर्चना करेंगे. इससे पहले पीएम विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उन योजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 16,835 करोड़ है. आज पीएम मोदी झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड ऐलीवेटेड कॉरीडोर का शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. ऐसे में करीब चार दशक से बहुत प्रतीक्षित ऐलिवेटेड कॉरीडोर के शिलान्यास के पूर्व संध्या पर रातू रोड के पिस्का मोड़ एवं मेट्रो गली चौक पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आम लोगों द्वारा आतिशबाजी एवं दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया गया.
रातू रोड के लोगों के लिए बड़ा उपहार
सांसद सांसद सेठ ने कहा कि यह रातू रोड के लोगों के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से एक बड़ा उपहार है. 4 दशकों की यह पुरानी मांग अब जाकर पूरी होने वाली है. कॉरीडोर के निर्माण से रातू रोड ही नहीं बल्कि कई राज्यों से आने वाली गाड़ियां जो जाम में तीन चार घंटे फंसे रहते थे, उन्हें भी मुक्ति मिलेगी और रातू रोड सहित आसपास के कई गांव के लोगों को अब जाम में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
संजय सेठ ने नितिन गडकरी का जताया आभार
सांसद सेठ ने कहा कि यह मेरे राजनीति जीवन का सबसे बड़ा दिन होगा है. इसके लिए मैंने कई बार संघर्ष किया. सांसद बनने के बाद इसको लेकर मैंने कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर रातू रोड की समस्याओं से अवगत कराया. मेरा प्रयास सफल हुआ इसके लिए मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पूरे रांची वासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से इस कॉरीडोर का शिलान्यास होने जा रहा है.
पीएम इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- देवघर एयरपोर्ट, लागत 401.03 करोड़
- बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास, लागत 39.0 करोड़
- गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क, लागत 1790.3 करोड़
- खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क, लागत 1,332.8 करोड़
- रांची-महुलिया फोरलेन सड़क, लागत 519 करोड़
- चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क, लागत 284.7 करोड़
- गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क, लागत 1,144 करोड़
- बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन, लागत 2,500 करोड़
- बरही में नया एलपीजी प्लांट, लागत 161.5 करोड़
- बोकारो एलपीजी प्लांट, लागत 93.4 करोड़
- गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट, लागत 866 करोड़
- हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, लागत 35 करोड़
- एम्स, देवघर, लागत 1,103 करोड़
पीएम इन योजनाओं का रखेंगे आधारशिला
- मिर्जा चौकी-फरक्का फोरलेन सड़क, लागत 1,302 करोड़
- हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क, लागत 1,016 करोड़
- पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क, लागत 1,564 करोड़
- रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क, लागत 888 करोड़
- कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर, लागत 534.7 करोड़
- रांची में इटकी आरओबी, लागत 108.3 करोड़
- एनएच पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन, लागत 315.21 करोड़
- एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन, लागत 66.7 करोड़
- झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन, लागत 224 करोड़
- रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट, लागत 210 करोड़
- जसीडीह बाइपास न्यू लेन, लागत 294 करोड़
- गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो, लागत 40 करोड़
संताल परगना को विशेष सौगात
- देवघर आगमन के दौरान पीएम मोदी 955 करोड़ की लागत से हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क
- 50 करोड़ की लागत से बनने वाले गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड
- 130 करोड़ की लागत से देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट
- पांच करोड़ की लागत से मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पीट
- जसीडीह रेल बाइपास
- गांधीनगर और वाराणसी स्टेशन की तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना
- देवघर जिले को छोड़ संतालपरगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे.
Note : तस्वीर काल्पनिक है।