होमझारखंडश्रावणी मेला में इतने स्पेशल ट्रेनों की परिचालन, जानें क्या है इसकी...

श्रावणी मेला में इतने स्पेशल ट्रेनों की परिचालन, जानें क्या है इसकी स्थिति

Shravani Mela 2022: हम सभी जानते हैं कि कोरोना की वजह से पिछले दो सालों में श्रावणी मेला पर रोक लगी हुई है. इसको देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. क्योंकि इस बार भीड़ का जमावड़ा भी काफी ज्यादा देखने को मिलेगी.  श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी विशेष ध्यान भी रखी जाएगी.

8 जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा

श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों और यात्रियों की सुविधा के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए ट्रेनों की परिचालन की जा रही है. मेले के दौरान पूर्व रेलवे की ओर से आसनसोल और पटना के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों तथा जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नियमित ट्रेनों को बढ़ाया जायेगा. वहीं, गोरखपुर-देवघर के बीच हर दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसके अलावा सप्ताह में पांच दिन गया- जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.

आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन की स्थिति

– 03507 आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 15, 22 और 29 जुलाई 05 अगस्त और 12 अगस्त को 16:50 बजे आसनसोल से खुलेगी और उसी दिन 23:10 बजे पटना पहुंचेगी

– ट्रेन संख्या (03508) पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 15, 22 और 29 जुलाई, 05 अगस्त और 12 अगस्त को 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 07:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03509) आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन 12, 19, 26 जुलाई, 02 अगस्त और 09 अगस्त को 16:50 बजे आसनसोल से खुलेगी. उसी दिन 23:10 बजे पटना पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03510) पटना-आसनसोल स्पेशल 12, 19, 26 जुलाई, 02 अगस्त और 09 अगस्स्त को 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06:05 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03511) आसनसोल-पटना स्पेशल 13,18, 20, 25, 27 जुलाई 01, 03, 08 और 10 अगस्त को 16:50 बजे आसनसोल से खुलेगी, और उसी दिन 23:10 बजे पटना पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03512) पटना-आसनसोल स्पेशल 13, 18, 20, 25 और 27 जुलाई 01, 03, 08 और 10 अगस्त 08 को 23:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 06:05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ये सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे अंतर्गत क्षेत्र में चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी.

जसीडीह-बैद्यनाथधाम पैसेंजर ट्रेनों का फेरा बढ़ाया

– बैद्यनाथधाम के लिए मेमू स्पेशल ट्रेनें जसीडीह से 21:00 बजे, 18:50 बजे, 15:45 बजे व 13:35 बजे खुलेगी जो क्रमश: 21:20 बजे, 19:05 बजे, 16:05 बजे और 13:55 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी.

– जसीडीह के लिए पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बैद्यनाथधाम से 14:05 बजे, 16:15 बजे, 19:15 बजे एवं 21:30 बजे खुलेगी जो क्रमश: 14:25 बजे, 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी और मेला अवधि के दौरान ये मेमू स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलेगी.

इन ट्रेनों का सुल्तानगंज में निर्धारित दिनों में सुल्तानगंज में दो मिनट अतिरिक्त ठहराव

– 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

– 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

– 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

– 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

इन ट्रेनों का जसीडीह में पांच मिनट तक का बढ़ा ठहराव

मेला अवधि के दौरान जसीडीह में उनका ठहराव पांच मिनट तक के लिए बढ़ाया जायेगा.
– ट्रेन संख्या (12305/12306) राजधानी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या (12273/12274) दुरंतो एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या (12023/12024) जन शताब्दी एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या (12303/12304) पूर्वा एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या (12359/12360) गरीब रथ एक्सप्रेस
– ट्रेन संख्या (12235/12236) हमसफर एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का किया गया विस्तार

– ट्रेन संख्या (03480) किऊल-जमालपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को सुल्तानगंज तक बढ़ाया जायेगा और यह ट्रेन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या (03634) सुल्तानगंज- देवघर पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से दुमका के लिए चलेगी और ट्रेन जमालपुर से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और 13:25 बजे दुमका पहुंचेगी
– ट्रेन संख्या (03633) देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर ट्रेन दुमका से जमालपुर के लिए चलेगी और ट्रेन दुमका से 14:00 बजे खुलेगी और 21:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें देवघर और दुमका के बीच घोरमारा और बासुकिनाथ में भी रुकेगी.


12 जुलाई से 12 अगस्त हर दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या (05028) गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक हर दिन (कुल 32 फेरा) रात आठ बजे गोरखपुर से खुलेगी और अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (05027) देवघर-गोरखपुर स्पेशल 13 जुलाई से 13 अगस्त तक हर दिन (कुल 32 फेरा) चलेगी. शाम 07:45 बजे देवघर से खुलेगी और अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गया-जसीडीह श्रावणी मेला भी चलेगी

वहीं, गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या (03654 और 03653) गया-जसीडीह-गया के लिए यह ट्रेन गया से 15 जुलाई से 12 अगस्त तक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को सुबह 5.45 बजे खुलेगी और जसीडीह 20.55 बजे पहुंचेगी. वहीं, जसीडीह से यह ट्रेन शाम 5.50 बजे शनिवार, रविवार, सोमवार और बुधवार को खुलेगी और गया 7.45 बजे पहुंचेगी.

Most Popular