झारखंड के रांची जिले के बुंडू प्रखंड स्थित दशम फॉल (dassam falls) की खूबसूरती देखते ही बन रही है. मानसून (Monsoon) की बारिश के साथ ही दशम फॉल (dassam falls) की खूबसूरती में चार चांद लग गये हैं. लगातार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव को देखते हुए सैलानियों (Tourists) की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गयी है.
कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा दशम फॉल में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी है, ताकि सैलानियों की भीड़भाड़ नहीं लगे. बुंडू अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है. रोज हो रही बारिश से जलप्रपात की सुंदरता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

पर्यटन मित्रों एवं प्रशासन की ओर से भीड़ नहीं करने को लेकर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन दोनों रास्ते से दर्जनों वाहनों से सैलानी पहुंच रहे हैं. पिकनिक मनाने एवं खतरे के स्थल पर जाने के लिए रोक लगा दी गई है. नदी में दशम फॉल के ऊपर पानी का बहाव तेज हो रहा है. जहां पर सैलानियों के पहुंचने से उनकी जान को खतरा है. इन्हीं कारणों से सैलानियों को दशम फॉल के ऊपर जाने से मना कर दिया गया है.