होमदेशदेश को पहला गोल्ड दिलाकर मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी...

देश को पहला गोल्ड दिलाकर मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

भारत की शान महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने उम्मीद के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स की भारोत्तोलन प्रतियोगिता की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए अपना खिताब बरकरार रखा और भारत को बर्मिंघम खेलों का पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच दी. ओलंपित रजत पदक विजेता चानू ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर दबदबा बनाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.
मॉरिशस की मेरी हानित्रा रोइल्या रानाइवोसोआ कुल 172 किग्रा वजन उठाकर चानू से काफी पीछे दूसरे स्थान पर रही जबकि कनाडा की हना कामिन्स्की ने 171 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.

चानू ने स्नैच वर्ग में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में भी नया रिकॉर्ड बनाया. अपने वजन वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार 27 साल की चानू ने स्नैच में 80 किग्रा और क्लीव एवं जर्क में 105 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की. उन्होंने पहले प्रयास के वजन को हालांकि बदलकर 84 किग्रा किया. चानू प्रतियोगिता में 88 किग्रा के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा के विश्व रिकॉर्ड सहित कुल 207 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरी थी.

मीराबाई चानू को प्रधानमंत्री ने दी बधाई
मीराबाई चानू को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, असाधारण मीराबाई चानू. भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हर भारतीय इस बात से खुश हैं कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को.

वीरेंद्र सहवाग ने मीराबाई को बधाई दी
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मीराबाई चानू को गोल्ड जीतने पर बधाई दी. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण दिलाने के लिए Mirabai Chanu को बधाई. शानदार प्रदर्शन है, तुम पर गर्व है.

 

Most Popular