गिरिडीह: गिरिडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत सेनादोनी के धनयडीह सामुदायिक भवन के प्रांगण में शुक्रवार को धनयडीह आजीविका महिला ग्राम संगठन का कार्यालय उद्घाटन सह महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसके मुख्य अतिथि सेनादोनी पंचायत समिति सदस्य सह डीजीगांव CSC संचालक दीपक राम ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर महिला सशक्तिकरण के संबंध में रोजगार, शिक्षा, न्याय, आत्मनिर्भर, समानता, स्वास्थ्य जैसे बिंदू पर भी चर्चा किये. साथ ही साथ CSC से जुड़े सेवा को लेकर भी चर्चा की.
संगठन से जुड़ने के लिए किया जागरूक
बता दें, कार्यक्रम की संचालन मंजु शर्मा ने जो फिलहाल संगठन पुस्तकालय सहायिका के पद में कार्यरत हैं. कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े सभी उपसमितियों के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष भी उपस्थित हुए व संगठन से जुड़े सभी महिलाओं ने भाग लिया एवं अपने अनुभव और विचार को प्रस्तुत की. संगठन से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं जागरूक हो, स्वावलंबी हो, आत्मनिर्भर बनें मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया.
बेहतर प्रदर्शन वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान ग्राम संगठन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले सखियों को पुरस्कृत भी किया गया. सहिया साथी पुनम सौरभ, रिंकी गुप्ता, उर्मिला देवी, वीनीता वर्मा, नीरु शर्मा राखी कुमारी, संगीता देवी, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, रानी देवी, कविता कुमारी शर्मा मौजूद रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार, झारखंड स्टेट प्रमोशन सोसायटी ने अहम भूमिका निभाई. आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं और पुरूषों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.