Agriculture: कृषि वैज्ञानिक राज्य में कम वर्षा के मद्देनजर आकस्मिक फसल योजना तैयार रखें. यह आह्वान बीएयू के वीसी डॉ. ओंकारनाथ सिंह ने गुरुवार को वैज्ञानिकों से की. वे बीएयू की 36वीं एक्सटेंशन एजुकेशन काउंसिल की बैठक में बोल रहे थे. कहा कि कृषि मंत्री ने इस संबंध में विश्वविद्यालय से तकनीकी सलाह मांगी है. राज्य हित में हम सभी को मिलकर इस पर खरा उतरना है. कहा कि कृषि विकास में कृषि प्रसार तंत्रों की महती भूमिका रहती है. किसानों को परिस्थिति अनुरूप सटीक कृषि तकनीक और फसल योजना के बारे में जानकारी मिलने पर वह अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं. उन्होंने फार्मर्स फर्स्ट प्रोग्राम से लाभान्वित हुए दो गांवों के किसानों की तकनीकी आसपास के गांवों में हस्तांतरित करने की बात कही. एक्सपर्ट डॉ. एसएस दाना ने स्थानीय परिवेश एवं मांग के उपयुक्त तकनीकों के अंगीकरण में उत्पादन, आय सृजन एवं सामाजिक आर्थिक आवश्यकता पर ध्यान देने की बात कही. मौके पर पशुपालन निदेशक डॉ. शशि प्रकाश झा, वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह, डीन एग्रीकल्चर डॉ. एसके पाल, डीन वेटनरी डॉ. सुशील प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
वैज्ञानिकों ने नवागढ़ पंचायत के विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बता दें, रामकृष्ण मिशन शैक्षिक एवं अनुसंधान संस्थान, व कृषि ग्रामीण और जनजातीय विकास संकाय मोरहाबादी के वैज्ञानिकों द्वारा आदर्श पंचायत नवागढ़ में किए जा रहे कार्यों का विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार हब के वैज्ञानिकों के एक साथ सदस्यीय दल द्वारा निरीक्षण किया गया.