होमबिहारLIC ने निकाला स्नातक पास युवाओं के लिए कई पदों पर बहाली...

LIC ने निकाला स्नातक पास युवाओं के लिए कई पदों पर बहाली , क्या है आखिरी तारीख , जानिये विस्तार से ….

LIC में कई पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है. ये भर्तियां मध्य, पूर्व मध्य, पूर्वी, उत्तर मध्य, उत्तरी, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हैं. इस भर्ती के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा. LIC भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आगे दी गई है.

LIC HFL Recruitment 2022 के लिए क्या चाहिए योग्यता
असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.उम्मीदवार असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 है.

कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट पद के लिए हर महीने को 22,730 रुपये दिए जाएंगे. असिस्टेंट मैनेजर के लिए हर महीने 53,620 रुपये सैलरी निर्धारित की गई है.

एलआईसी भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयण लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती की परीक्षा सितंबर या अक्टूबर 2022 के महीने में ऑनलाइन परीक्षा हो सकती है. परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा के हफ्ते भर पहले जारी किए जाएंगे. असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन फीस 800 रुपये है. सरकारी नौकरी 2022 की भर्ती की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Most Popular