होमझारखंडJharkhand Live News - JTET : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों...

Jharkhand Live News – JTET : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिलेगी ताउम्र मान्यता

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की मान्यता ताउम्र रहेगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर कार्मिक विभाग भेजा है। कार्मिक विभाग की सहमति के बाद कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा। राज्य में अभी करीब 1.01 लाख टेट पास अभ्यर्थी हैं जिनके सर्टिफिकेट की मान्यता ताउम्र रहने वाली है। इसमें 2013 टेट क्वालीफाई के बाद बचे करीब 48000 अभ्यर्थी हैं, जबकि 2016 टेट के 53000 अभ्यर्थी हैं। केंद्र सरकार ने इसी महीने टेट सर्टिफिकेट की ताउम्र वैधता की अधिसूचना जारी की है। 2011 से टेट पास लोगों के सर्टिफिखेट की मान्यता ताउम्र रहनी है।

झारखंड में अब तक दो बार 2013 और 2016 में टेट का आयोजन किया गया है। 2013 के अभ्यर्थी 2015-16 में नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हुए, जबकि 2016 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। 2013 में टेट में 66,364 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 2015-16 में चली नियुक्ति प्रक्रिया में 15,698 की बतौर शिक्षक नियुक्ति हो सकी थी। बाद में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद फिर से काउंसलिंग शुरू की गई और करीब ढाई हजार शिक्षक नियुक्त हो सके। 2013 टेट के करीब 48 हजार अभ्यर्थी अभी भी बचे हुए हैं। वहीं 2016 शिक्षक पात्रता परीक्षा में 53 हजार अभ्यर्थी सफल हुए।

48 हजार अभ्यर्थियों की वैधता हो चुकी है खत्म
2013 में टेट पास कर चुके 48000 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की मान्यता 2020 में ही खत्म हो चुकी है। 2013 में जब टेट का आयोजन हुआ था उस समय पांच साल की वैधता थी। मई 2018 में इनके सर्टिफिकेट की वैधता खत्म हुई तो इसमें दो साल की मान्यता बढ़ाई गई। 2020 में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दो साल और मान्यता बढ़ाने का प्रस्ताव दिया पर फैसला नहीं हो सका।

नया टेट लेने की भी तैयारी
स्कूली शिक्षा विभाग नया टीईटी लेने की तैयारी में है। 2019 से ही टेट आयोजन की चल रही है। इसके लिए नई नियमावली बनाई गई और 2020 में इसके लिए जैक को प्रस्ताव भी भेजा गया था। इस नियमावली में कई खामियां थी जिसके उजागर होने के बाद विभाग ने इसमें संशोधन किया है। संशोधित नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी के बाद नए सिरे से टेट के लिए जैक को प्रस्ताव दिया जाएगा।

39,408 शिक्षकों के पद हैं खाली
-झारखंड में नई नियुक्ति नियमावली के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। राज्य में फिलहाल 39,408 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। नई नियुक्ति नियमावली से होने वाली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में प्राइमरी स्कूल में 17,835, मिडिल स्कूल में 4893, हाई स्कूल में 13,616 और प्लस टू स्कूल में 3064 शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी।

Most Popular