होमझारखंडJharkhand Live News - Campus Placement 2021 : मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस-बीपीएस...

Jharkhand Live News – Campus Placement 2021 : मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस-बीपीएस भर्ती के लिए 28 जून तक करें आवेदन

Campus Placement 2021 : मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से टीसीएस, बीपीएस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इसमें बीए/बीकॉम/बीएससी के वर्ष 2019, 2020 या 2021 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जून है। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म- https://forms.gle/PiiUgWPAiCtgdSLt9 को भरकर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को अपना डीटी नंबर जेनरेट करना होगा। इसके लिए छात्र पहले टीसीएस की वेबसाइट https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पर जाएं। वहां पर टीसीएस बीपीएस चुनें और डीटी नंबर जेनरेट करें, फिर उस डीटी नंबर को मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म में भरें। 

ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट:
नियुक्ति प्रक्रिया के तहत एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से होगा। छात्रों को इसके लिए तय समय से 15 मिनट पूर्व लॉग इन करना होगा। अगर छात्र टेस्ट समय के बाद लॉगिन करते हैं, तो सिस्टम उन्हें टेस्ट देने की अनुमति नहीं देगा। टेस्ट का विवरण पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। छात्र ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट से लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से ही जुड़ सकते हैं। इस टेस्ट के लिए मोबाइल जैसे डिवाइस उपयुक्त नहीं हैं। छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि उनका डिवाइस विंडोज/उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल क्रोम ब्राउजर व कम से कम 2 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड से जुड़ा हो। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है। इसलिए सिस्टम में वेबकैम होना अनिवार्य है। 

Most Popular