गढ़वा में धुरकी से बिलासपुर पथ निर्माण में लगे सिरोठिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के साइड इंचार्ज इंजीनियर नागेंद्र सिंह का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि लेवी के लिए उन्हें अगवा किया गया। अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी शुरू की तो इंजीनियर को जंगल में छोड़कर कर अपराधी फरार हो गए।
बताया जाता है कि हर दिन की तरह इंजीनियर खुटिया कैंप आए थे। उसी समय मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने खुटिया कैंप पर धावा बोलकर इंजीनियर को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोटरे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की। थाना परिसर में एसपी ने बताया कि इंजीनियर का अगवा करने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। संभवत: लेवी के लिए इंजीनियर को अगवा किया गया था। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इंजीनियर की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गईं।
एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि इंजीनियर के अपहरण की खबर 11 बजे मिली थी। उसका अपहरण सुबह करीब 10 बजे किया गया था। उसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। पुलिस का दबाव बढ़ता देख अगवा इंजीनियर को अंबाखोरया जंगल में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। जंगल से इंजीनियर को सकुशल बरामद कर लिया गया।