होमझारखंडJharkhand Live News - भू-अर्जन दफ्तर पर फर्जी दावों की बाढ़, मुआवजा...

Jharkhand Live News – भू-अर्जन दफ्तर पर फर्जी दावों की बाढ़, मुआवजा बंटने से पहले सक्रिय हुए दलाल और साइबर फ्रॉड

रांची जिले में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजा का भुगतान किया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू होते ही दलाल सक्रिय हो गए हैं और वह बड़ी संख्या में भू अर्जन कार्यालय जाकर आवेदन दे रहे हैं। कुछ ने आवेदन में कई बदलाव की बात कही है तो किसी में खाता संख्या बदलने का आग्रह किया गया है। कई लोग रैयतों को सहयोग करने के नाम पर भी पहुंच रहे हैं। कुछ आवेदनों की जांच के बाद भू अर्जन कार्यालय ने आवेदन के दावे को फर्जी पाया है। इसके बाद भू अर्जन कार्यालय सक्रिय हो गया है। कार्यालय के अधिकारी दलालों के साथ-साथ साइबर फ्रॉड पर भी गलत आवेदन देने की आशंका जता रहे हैं। इस तरह के बढ़ते आवेदन के बाद जिला भू अर्जन कार्यालय से आदेश जारी कर रैयतों को दलालों से सावधान रहने को कहा है। इसके लिए कार्यालय को आम सूचना तक जारी करनी पड़ी है। 

जिला भू अर्जन कार्यालय में इन दिनों चार-पांच के समूह में लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोग रैयतों को भ्रमित भी कर मिलने वाली मुआवजा राशि का भुगतान कराने के एवज में सहयोग करने का झांसा दे रहे हैं और इसके बदले में राशि की मांग कर रहे हैं। कुछ रैयतों ने इसकी शिकायत जिला भू अर्जन कार्यालय से की है। इन शिकायतों के बाद जिला भू अर्जन कार्यालय सावधानी बरत रहा है। कुछ आवेदनों में कहा गया है कि अधिग्रहण के समय जो बैंक खाता का नंबर दिया गया है, वह बदल गया है। मुआवजे की राशि जमा करने के लिए दूसरा खाता संख्या दिया गया है। किसी में मुआवजा के हकदार के नाम बदले गए हैं, तो किसी में कुछ नाम जोड़ने का आग्रह किया गया है। जब इन आवेदनों की जांच के दौरान रैयतों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उन्होंने इसके लिए आवेदन नहीं दिया है। कुछ लोग रैयतों से संपर्क कर मुआवजा जल्द दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं और इसके बदले में कुछ राशि की मांग कर रहे हैं। 

इसके बाद भू अर्जन कार्यालय ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। जिला भू अर्जन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि मुआवजा राशि के भुगतान के एवज में जिला भू अर्जन कार्यालय में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। रैयतों और आम लोगों से कहा गया है कि अनजान और बिचौलियों के झांसे में न आएं। ऐसे व्यक्ति जो रैयतों का भुगतान का झांसा देने के लिए गांव जाएं तो उनसे जिला भू अर्जन पदाधिकारी की ओर से जारी प्राधिकार पत्र की मांग करें। प्राधिकृत पत्र नहीं दिखाए जाने पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 

गांवों में जाकर मुआवजा का आवेदन लेगा कार्यालयएनएच 23 के लिए पलमा, चचगुरा, गड़गांव, जरेया, पुरिया, बेड़ो, चरिमा, हातू, नगड़ी कादोजोरा, लमकाना, असरो, चिलदिरी, ईटा, बारीडीह मौजा के रैयतों को उनके गांव में जाकर ही आवेदन और दस्तावेज लेने-देने का निर्णय जिला भू अर्जन कार्यालय ने लिया है। इसके लिए तिथि और स्थान निर्धारित कर दिया गया है। तय तिथि पर निर्धारित स्थान पर एनएचएआई के प्रतिनिधि, संबंधित अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक मौजूद रहेंगे।
 तिथि      मौजा का नाम       कागजात लेने का स्थान
19 जून  नगड़ी, चिलदिरी     पंचायत भवन ईटा
22 जून   चरिया, कादोजोरा    पंचायत भवन ईटा
26 जून    जरिया, बेड़ो       अंचल कार्यालय ईटकी
29 जून    बारीडीह, हातू   अंचल कार्यालय बेड़ो
तीन जुलाई  पुरियो, ईटा    पंचायत भवन ईटा
छह जुलाई  चचगुरा        पंचायत भवन ईटा
10 जुलाई   पलमा, गढ़गांव   पंचायत भवन ईटा

Most Popular