होमझारखंडJharkhand Live News - पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, पास खड़ी...

Jharkhand Live News – पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, पास खड़ी स्कूटी से हुई पहचान

रामगढ़ के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में स्थित कडरू जंगल के दूध मटिया में पेड़ लटकता युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा गया। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए थे। 

  युवती की पहचान मोनिका कुमारी (17) पिता कार्तिक करमाली कडरू और युवक की पहचान सूरज करमाली (20) पिता जगरनाथ करमाली जिरावर, कुच्चू ओरमांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।

हत्या या आत्महत्या, पुलिस तफ्तीश में जुटी:
ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार दोनों की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया हो सकता है। बरकाकाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या से पर्दा उठ पाएगा। बरकाकाना पुलिस की छानबीन में पता चला है कि कडरू गांव की रहने वाली मोनिका कुमारी और कुच्चू निवासी सूरज करमाली के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती रात में खाना खाकर सो गई थी। इसके बाद कब बाहर निकली इसके बारे में घर वालों को भी पता नहीं चला। सुबह युवक के साथ फंदे से लटकता शव पहाड़ी पर मिला।

घटनास्थल पर मिली स्कूटी से युवक की पहचान
घटनास्थल के पास से काले रंग की एक स्कूटी मिली है। स्कूटी की डिक्की से नई साड़ी, सिंदूर और कंघी, एक एंड्रॉयड मोबाइल, पंतजलि का आईकार्ड, स्कूटी के कागजात, ई-पास, स्कूटी की चाबी मिली। इसमें से एक मोबाइल नंबर भी मिला है। इससे पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर चल रही है।

Most Popular