होमझारखंडJharkhand Live News - पलामू के बरवाडीह में हैवानियत, महिला को डायन बताकर...

Jharkhand Live News – पलामू के बरवाडीह में हैवानियत, महिला को डायन बताकर बच्चों के सामने काट डाला

पलामू के बरवाडीह गांव में हैवानियत की इंतेहा पार करते हुए कुछ लोगों ने अपने बच्चों के साथ सो रही महिला को घसीटकर घर से बाहर निकाला और फिर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे काट डाला। महिला को डायन करार देते हुए उसके निकट के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने ही वारदात को अंजाम दिया। रेहला थाना पुलिस ने इस हत्याकांड में चार लोगों को हिरासत में लिया है। 

सूयमणि देवी बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे घर में बच्चों के साथ सो रही थी। उसी समय कुछ लोग घर में घुस गए और उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद हमलावरों ने महिला के सिर और गले पर धारदार हथियार से अंधाधुंध प्रहार कर उसे मार डाला। सूर्यमणि की चीख सुनकर उसका पति सुरेश रजवार उसे बचाने दौड़ा लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही सूर्यमणि निढाल पड़ चुकी थी। 

सुरेश रजवार ने इस मामले में अपने सगे भाई समेत आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया। पुलिस इंस्पेक्टर आरबी पासवान ने बताया कि एक माह पहले गणेश रजवार की एक पोती की मौत हो गई थी।

इसी को लेकर मृतका के परिवार से विवाद चल रहा था। गणेश रजवार व उसके परिवार के लोग सूर्यमणि देवी को डायन करार देते थे और अपनी पोती की मौत का कारण उसे ही मानते थे। तड़के मृतका का पति शौच के लिए घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने घर में घुसकर सूर्यमणि को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाला और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में एक सेवानिवृत्त हेडमास्टर का पुत्र भी है। 

Most Popular