होमझारखंडJharkhand Live News - देवघर जमीन खरीद मामले में निशिकांत दुबे की...

Jharkhand Live News – देवघर जमीन खरीद मामले में निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को राहत, जांच प्रक्रिया पर रोक लगाई

सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अनामिका गौतम के खिलाफ चल रही जांच प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। अदालत ने आठ सितंबर तक उनके खिलाफ चल रही जांच पर स्टे का आदेश दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी। अनामिका गौतम की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा। 

बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के देवघर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एलोकेसी धाम की जमीन की खरीद को कपटपूर्ण मानते हुए देवघर के टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में क्रेता, विक्रेता और पहचानकर्ता के अलावा गवाहों के ऊपर भी कार्रवाई की मांग की गयी है।

टाउन थाना देवघर ने आईपीसी की धारा 420 , 406 , 467 , 468 471 और 120 (B) तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर जीशान अख्तर को दिया गया था। वहीं देवघर डीसी के आदेश के बाद इस जमीन का निबंधन भी रद्द कर दिया गया था।

Most Popular