धनबाद रेलमंडल के मानपुर-कोडरमा रेलखंड पर शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बसकटवा व नाथगंज के बीच जीसी लाइन से गुजर रही रांची-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के इंजन पर पहाड़ की चट्टान के गिर गई। इस हादसे में इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। इस बीच घटनास्थल पर बचाव की एक टीम पहुंची और ट्रैक से पत्थर को हटाने में जुट गई। इस हादसे के बाद अप लाइन सामान्य लेकिन डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गया। डाउन लाइन की कई ट्रेनें गया और आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई। अंतिम समाचार मिलने तक ट्रैक से पत्थर को हटाने का काम जारी था।