होमझारखंडJharkhand Live News - झारखंड: पुलिस केंद्र से कैदी वाहन चोरी, एसपी...

Jharkhand Live News – झारखंड: पुलिस केंद्र से कैदी वाहन चोरी, एसपी ने छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पुलिस केंद्र से कैदी वाहन चोरी मामले मे छह पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया। एसपी वाई एस रमेश ने की कार्रवाई। बिहार के बांका जिला से त्वरित कार्रवाई में बरामद हुआ था वाहन। चोरी मे शामिल एक अपराधी को पुलिस ने वाहन के साथ किया था गिरफ्तार। मामले को लेकर एसपी वाई एस रमेश ने एसडीपीओ को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद कार्रवाई की गई।

बीते 25 जून को पुलिस केंद्र, गोड्डा से अज्ञात चोर के द्वारा कैदी वाहन चोरी कर लिया गया था। बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को बिहार के बांका जिला से बरामद कर एक को गिरफ्तार किया था। जांच प्रतिवेदन के समीक्षा उपरांत कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में श्रीकांत मरांडी परिवहन परिचारी, दिवा हवलदार सुफाइल किस्कू, परिवहन हवलदार रंजीत राम, आरक्षी पंकज कुमार यादव, आरक्षी जोसेफ सोरेन एवं सा.आ. दिलीप कुमार भुइयां को निलंबित कर दिया गया। 

मालूम हो सिकटिया पुलिस लाइन से 25 जून के सुबह कैदी वाहन (जे एच 17 बी 3240) गायब हो गया था। जिसे बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी। व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा था। अलग-अलग नाम बता रहा था। चोर पुलिस लाइन से वाहन को निकालकर डुमरिया के रास्ते खटनई चेकपोस्ट पार करते हुए बिहार के बांका जिला अंतर्गत बाराहाट रेलवे फाटक तक पहुंच गया था। 

एसपी वाईएस रमेश को सूचना प्राप्त होते ही सदर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह नेतृत्व में टीम बनाकर जिले के तमाम पुलिस थानों में को अलर्ट कर दिया गया और वाहन की तलाश में लग गए। टीम द्वारा तमाम जगहों की सीसीटीवी फुटेज तलाश करते हुए चोर समेत वाहन को बांका, बाराहाट बरामद किया।

Most Popular