झारखंड में दुमका जिले में दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। झारखंड सरकार के निदेर्श के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी (दुमका) महेश्वर महतो के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) के कर्मियों द्वारा दिहाड़ी मजदूरों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित कर लगभग 160 श्रमिकों का सवेर्क्षण प्रपत्र फॉर्म भरा गया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया एवं मास्क विवरण किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को ग्रामीण विकास के अधीन योजनाओं के तहत अधिक से अधिक काम देने का प्रयास चल रहा है इनमे से इच्छुक मजदूरों को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया जाएगा और योग्यता के अनुसार इन्हें रोजगार दिया जाएगा। जेएसएलपीएस के एक अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को महिला समूह में जोड़कर आजीविका से जोड़ा जाएगा और आर्थिक रूप से उन्हें सशक्त किया जाएगा। इस कार्य के लिए विभाग के समस्त कमीर् एवं महिला समूह के सदस्य डोर टू डोर जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सवेर् का कार्य कर रहीं हैं।