होमझारखंडJharkhand Live News - चतरा पुलिस को बड़ी सफलताः 2293 किलोग्राम अफीम...

Jharkhand Live News – चतरा पुलिस को बड़ी सफलताः 2293 किलोग्राम अफीम डोडा के साथ छह  गिरफ्तार

झारखंड में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को 2293 किलोग्राम अफीम डोडा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चतरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अवैध डोडा लादकर बिहार में गया जिले के डोभी की ओर ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए वाहन जांच टीम का गठन गया। इसी क्रम में एक होटल के समीप उक्त ट्रक को स्कॉट कर रहे स्कार्पियो और ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में ट्रक में लदे 135 बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 2293 किलोग्राम था। वहीं स्कॉर्पियो एवं ट्रक में बैठे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के स्वीकारोक्ति के बयान के आधार पर राजस्थान से आये दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद फकरुद्दीन, मोहम्मद अताउल्ला, मोहम्मद मासूम, मोहम्मद अकरम, सुखदेव और महिराम शामिल है। इस सम्बंध में सदर थाना में कांड संख्या 155/21,धारा 12० (बी) भादवि एवं 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Most Popular