होमझारखंडJharkhand Live News - कोरोना की तीसरी लहर में रांची में 63...

Jharkhand Live News – कोरोना की तीसरी लहर में रांची में 63 हजार बच्चे हो सकते हैं संक्रमित, इंपावर्ड कमेटी ने किया अगाह

झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर में 717484 बच्चों (18 साल तक) के संक्रमित होने का अनुमान है। इसमें रांची में सर्वाधिक 63382 जबकि, धनबाद में 58387, गिरिडीह में 53188 और पूर्वी सिंहभूम में 49892 बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। यह अनुमान तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा गठित इंपावर्ड कमेटी ने भारत सरकार के मार्गदर्शन में देश के विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लगाया है। कमेटी के सुझाव पर सरकार तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में जुट गयी है।

1000 आईसीयू बेड की पड़ेगी जरूरत

कमेटी ने कहा है कि तीसरी लहर में संक्रमित बच्चों के उपचार को लेकर राज्य में 1000 आईसीयू बेड की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए 500 आईसीयू बेड सरकारी अस्पतालों में जबकि, 500 बेड निजी अस्पतालों में तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।

सभी दवा दुकानों पर जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी

कमेटी ने संक्रमित बच्चों के उपचार को लेकर राज्य के सभी सिविल सर्जनों को सभी दवा दुकानों पर कोविड की जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि दवां तो पहले से भी दुकानों पर उपलब्ध होंगी। लेकिन उसकी समुचित मात्रा संक्रमित बच्चों के संभावित संख्या के हिसाब से उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी है ताकि जरूरत पड़ने पर दवाओं की कमी नहीं हो।

अस्पतालों में जरूरी उपकरण रखने की हिदायत

अस्पतालों में आईसीयू बेड के साथ साथ साथ सामान्य रूप से संक्रमित बच्चों के उपचार को लेकर भी सभी आवश्यक उपकरण व अन्य संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने की हिदायत दी गयी है।

5-18 साल तक बच्चों के सर्वाधिक संक्रमण की संभावना

इंपावर्ड कमेटी ने कहा है कि तीसरी लहर में 5-18 साल तक के बच्चों में सर्वाधिक संक्रमण की संभावना है। इसमें 82 प्रतिशत बच्चे जहां हल्के बीमार हो सकते हैं, वहीं लक्षण वाले 15 प्रतिशत बच्चे मध्यम रूप से, जबकि, लक्षण वाले 3 प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं।

 

Most Popular