प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलकतरा घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पवन कुमार सिंह (अब मृत) का बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक घर (एमआईजी हाउस नंबर-28) को जब्त किया। यह संपत्ति बरियातू-बूटी रोड में स्थित है। इससे पहले ईडी ने बीते 12 मई को कार्रवाई करते हुए रांची के लाइन टैंक रोड स्थित पल्सर प्लाजा के पांचवें तल्ले पर स्थित दो अचल संपत्तियों को जब्त किया था।
6.88 करोड़ के घोटाले का है पूरा मामला
अलकतरा घोटाले का यह मामला 6.88 करोड़ रुपये का है। ईडी ने सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज चार प्राथमिकी में चार्जशीट के आधार पर मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। यह केस क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक पवन कुमार सिंह, दूसरे निदेशक दिलीप कुमार सिंह, झारखंड सरकार के सड़क निर्माण विभाग के 22 इंजीनियर व दो अन्य जालसाजों पर किया गया था। इन कंपनियों को एचपीसीएल, आइओसीएल, बीपीसीएल आदि तेल कंपनियों से अलकतरा लेना था, जो नहीं लिया गया। इसके बाद फर्जी बिल तैयार कर पैसे की निकासी की गई थी।
फर्जी कागजात के आधार अलकतरा खरीदने का आरोप
कंपनी के निदेशकों ने एचपीसीएल के पश्चिम बंगाल स्थित रामनगर के नाम पर 492 फर्जी व जाली कागजात का आधार दिखाकर 4630 मीट्रिक टन अलकतरा खरीदने का दावा किया और सड़क निर्माण विभाग में कागजात जमा कर भुगतान ले लिया। विभागीय इंजीनियर की मिलीभगत से आरोपितों ने कुल 6.88 करोड़ रुपये का घोटाला किया और अवैध संपत्ति बनाई। इस मामले में 31 मार्च 2018 और 24 नवंबर 2020 को रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में ईडी ने दो अलग-अलग अभियोजन शिकायत दायर की थी।