होमझारखंडJharkhand Live News - अच्छी खबर: इस सरकारी अस्पताल में मरीजों को...

Jharkhand Live News – अच्छी खबर: इस सरकारी अस्पताल में मरीजों को अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, जल्द शुरू होंगे प्लांट

कोरोना से सहमे जमशेदपुरवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एजीएम अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। इसके लिए यहां दो ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट बनाए जाएंगे। एक प्लांट 600 लीटर प्रति मिनट और दूसरा 900 लीटर प्रति मिनट उत्पादन करेगा। दोनों प्लांट के निर्माण के लिए इंसीनरेटर के पास जगह चयनित कर ली गई है। 600 लीटर प्रति मिनट उत्पादन वाले प्लांट के लिए स्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया है। शनिवार इसके लिए आवश्यक उपकरण भी अस्पताल में आ गए हैं।

एचडीएफसी ने दिया सहयोग
अस्पताल में तैयार होने वाले दूसरे 900 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बनाया जा रहा है। इसकी सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो गई है। इस प्लांट को भी वर्तमान प्लांट के ठीक बगल में बनाया जाएगा।

थर्ड वेव के लिए तैयार रहेगा एमजीएम
कोरोना की पहली और दूसरी वेव के दौरान ऑक्सीजन के लिए काफी मारामारी रही है। पर इन दोनों प्लांट के निर्माण के साथ एमजीएम अस्पताल कोरोना की थर्ड वेव के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा। क्योंकि ढाई सौ बेड के वार्ड के लिए 600 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पर्याप्त है।

एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने कहा, ‘600 एमपीएम उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। मशीन-उपकरण भी आ गए हैं। जिन्हें इंस्टॉल कर जल्दी से शुरू कर दिया जाएगा।  एचडीएफसी बैंक के सहयोग से भी एक ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट लगाया जाएगा।’

Most Popular