होमझारखंडदेश के सबसे अमीर राज्य झारखण्ड, नौकरशाही के आफत में घिरी!

देश के सबसे अमीर राज्य झारखण्ड, नौकरशाही के आफत में घिरी!

देश का सबसे अमीर राज्य झारखण्ड विभिन्न वजहों से राज्य की नौकरशाही आफत में घिरी हुई है. जून में सचिव स्तर की अधिकारी पूजा सिंघल के लगभग डेढ़ दर्जन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी.  मनरेगा घोटाले में उनकी संलिप्तता को लेकर ईडी ने आरोपपत्र भी दायर कर दिया है. उनके करीबी रिश्तेदार भी जांच के घेरे में हैं. इधर 2019 बैच के आइएएस अधिकारी खूंटी के एसडीएम रियाज अहमद आइआइटी की एक छात्रा के यौन शोषण के आरोपों में फंसे हैं. उनपर निलंबन की तलवार लटक रही है.

वन सेवा के एक अधिकारी फंसे योन शोषण के घेरे में

चाईबासा में तैनात भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी भी योन शोषण में घिरे हैं. राज्य के नौकरशाहों के विभिन्न मामलों में फंसने से राज्य की ब्यूरोक्रेसी के बारे में गलत छवि बन रही है. वहीं हालिया घटनाओं से कुछ अधिकारी परेशान है ओर वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं. इनका कहना है कि भ्रष्टाचार और उत्पीड़न की घटनाएं मनोवैज्ञानिक असर डालती है. लोगों में इससे गलत छवि बन रही है. ज्यादातर अधिकारी अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हैं, लेकिन वे भी संदेह के घेरे में आ जाते हैं.

झारखण्ड के इन अधिकारियों पर है गर्व  

बता दें, झारखंड कैडर के कई अधिकारी केंद्र में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं. केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा इसमें प्रमुख हैं. वे राज्य के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमित खरे फिलहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार भी हैं. एनएन सिन्हा केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

कई घोटालों में आरोपित पाए गये अधिकारी

कुख्यात चारा घोटाले में राज्य के कई आइएएस अधिकारी फंसे. पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, फूलचंद सिंह, बेक जूलियस आरोपों में सजायाफ्ता हुए. दवा घोटाले में आइएएस अधिकारी डा० प्रदीप कुमार फंसे. इतना ही नहीं खुदकुशी करने वाली दारोगा रूपा तिर्की पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में भी एक डीएसपी झारखंड हाईकोर्ट का चक्कर काट रहे हैं. इन पर अंतरंग आडियो वायरल करने का आरोप है.

Most Popular