होमझारखंडDeoghar Airport: इस दिन से बैंकाक के लिए उड़ान भरेगी इंडिगो फ्लाइट,...

Deoghar Airport: इस दिन से बैंकाक के लिए उड़ान भरेगी इंडिगो फ्लाइट, दिल्ली के लिए भी डायरेक्ट हवाई सेवा

जैसे-जैसे तारीख बदल रही है माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा साफ़ होता दिख रहा है. जी हां, आगामी 12 जुलाई को बाबानगरी में भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होनी है. उसके बाद से इंडिगो फ्लाइट में घरेलू उड़ान सेवा तुरंत शुरू हो जाएगी. वहीं इंटरनेशनल उड़ान भी जल्द ही प्रारंभ होगी. इसको लेकर टिकट की बुकिंग भी शुरू करा दी गयी है.

बैंकाक के लिए उड़ान जल्द भरेगी

दरअसल, इंटरनेशनल सेवा में बैंकाक आदि की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इंडिगो के पूर्वी क्षेत्र सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर संजीत भट्टाचार्या ने इसकी पुष्टि की है. उनकी मानें तो इस महीने के अंत तक दिल्ली की डायरेक्ट सेवा शुरू हो जाएगी.

बैंगलोर व मुंबई की भी सीधी सेवा शुरू

खबर के मुताबिक़, 30 जुलाई की उड़ान के लिए बुकिंग शुक्रवार से शुरू भी कर दी गयी है. डायरेक्टर की मानें तो अगले कुछ दिनों में बैंगलोर व मुंबई की भी सीधी सेवा शुरू हो जाएगी. वर्तमान समय में अभी कोलकाता के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा और कनेक्टिंग सेवा में दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर को रखा गया है. इंडिगो के सेल्स मैनेजर प्रीतम चक्रवर्ती और सहायक मैनेजर धीरज सिन्हा की मानें तो इंडिगो की मार्केटिंग पॉलिसी और बेहतर टैरिफ तैयार किया गया है. यात्रियों को आकर्षक टैरिफ और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. स्पेशल प्रोविजन पर भी ध्यान दिया जाएगा.

बुकिंग में आकर्षक ऑफर मिलेगी यहां

बता दें, एमएसएमई सेक्टर के यात्रियों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने पर बुकिंग में परिवर्तन अथवा रिटर्निंग में आकर्षक ऑफर की भी व्यवस्था है. उन्होंने जानकारी दी है कि कि 4 घंटे पहले तक कैंसिलेशन कराने पर मात्र 499 रुपए ही कटेंगे. बताते चलें कि इंडिगो एयरवेज के पूर्वी क्षेत्र के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने संप चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के साथ बैठक कर भी जानकारी साझा की. वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे से भी डायरेक्टर की अगुवायी में अधिकारियों ने मुलाकात कर फीडबैक लिया है.

Most Popular