होमझारखंडDeoghar-Patna Flight: पटना के लिए 25 जुलाई से इंडिगो फ्लाइट भरेगी उड़ान,...

Deoghar-Patna Flight: पटना के लिए 25 जुलाई से इंडिगो फ्लाइट भरेगी उड़ान, किराया भी होगा कम

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट तो जैसे राज्य के लिए वरदान ही साबित होगा. अब देवघर एयरपोर्ट से रांची और पटना के लिए भी फ्लाइट मिलेगी. इसका किराया भी कम होगा और बेहद ही कम समय में हम देवघर से रांची या पटना पहुंच जाएंगे. इन दो शहरों के लिए इंडिगो ने फ्लाइट भी तकनीकी रूपरेखा तैयार कर ली है. रांची व पटना के लिए देवघर से हर दिन फ्लाइट होगी. तीन-चार दिनों में स्लॉट मिलते ही फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट निर्धारित की जाएगी. रांची व पटना की फ्लाइट 25 जुलाई से शुरू करने की तैयारी है.

इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा करेगी शुरू
आरसीएस रूट के तहत इंडिगो ने सिविल एविशन को देवघर से रांची व पटना के लिए स्लॉट का प्रस्ताव कोलकाता के साथ ही भेजा था, लेकिन देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह की वजह से फाइल आगे नहीं बढ़ पायी थी. उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा रांची व पटना के लिए शुरू करेगी. इसका किराया भी कम होगा.

रांची व पटना के लिए देवघर से प्रतिदिन फ्लाइट
देवघर से रांची व पटना के बीच इंडिगो ने फ्लाइट भी तकनीकी रूप से तैयार कर ली है. रांची व पटना के लिए देवघर से प्रतिदिन फ्लाइट होगी. बताया जाता है कि तीन-चार दिनों में स्लॉट मिलते ही देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी हो जायेगा.

12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को किया था. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के विशेष विमान से देवघर आकर झारखंड को 16800 करोड़ की सौगात दी थी. इस अवसर पर उन्होंने मंच से रिमोट का बटन दबाकर 12 योजनाओं की आधारशिला रखी और 13 योजनाओं का उद्घाटन किया था. इसमें बड़ी योजनाओं में एम्स में 250 बेड का अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग की सौगात है.

 

 

 

Most Popular