देश की सर्वोच्च सेवाओं IAS और IPS में जाने के लिए हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की परीक्षा देते हैं. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करके तैयारी (Preparation) करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. ये परीक्षा (Exam) होती ही इतनी मुश्किल है कि हर कोई आसानी से इसे पास नहीं कर पाता.
बहुत से छात्र तो परीक्षा का पहला चरण ‘प्रीलिम्स’ (Prelims)cही क्लियर नहीं कर पाते. जो इसे पास कर लेते हैं उनके लिए परीक्षा का दूसरा चरण होता है ‘मेन्स’ (Mains) का. ज्यादातर छात्र दूसरे चरण में धराशायी हो जाते हैं. इसके बाद सबसे आखिरी और अहम चरण होता है ‘इंटरव्यू’ (Interview). कई बार छात्र पहले दो चरण तो पार कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू के अनोखे और अद्भुत सवालों (Questions) के चक्रव्यूह में जाकर फंस जाते हैं. कई लोगों को इस चक्रव्यूह से निकलने के लिए 4 से 5 प्रयास करने पड़ते हैं. चलिए आज IAS और IPS के इंटरव्यू चरण के ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में जानते हैं जिन्होंने उम्मीदवारों को एकदम चौंकाया या चकरा दिया.
सवाल: एक साल में कुल कितने मिनट होते हैं?
जवाब: एक साल में कुल 5 लाख 25 हजार 600 मिनट होते हैं.
सवाल: धरती पर सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है?
जवाब: सबसे कठोर पदार्थ हीरा है.
सवाल: कौन जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब: बिच्छू अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है.
सवाल: IP का फुलफॉर्म क्या है?
जवाब: इसका फुलफॉर्म ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल’ होता है.
सवाल: हमारा राष्ट्रगीत क्या है?
जवाब: हमारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ है.
सवाल: भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब: नवापुर रेलवे स्टेशन.
प्रश्न:दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
उत्तर: मई शहर का नाम है।