होमUncategorizedअजब-गजब: सौ वर्ष पुरानी इमारत अपने जगह से चलने लगी, रहस्य जानकार...

अजब-गजब: सौ वर्ष पुरानी इमारत अपने जगह से चलने लगी, रहस्य जानकार चौंक जायेंगे आप

Walking Building: आज की इस बदलती दौर में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ अजीब किस्से सुनने को मिलते ही हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो हैरान कर देती है. लगातार इस प्रकार वायरल होती वीडियो हमें इमोशनल भी कर देते हैं परन्तु कुछ वीडियो देखने के बाद हम सोच में पड़ जाते हैं. ऐसे ही हैरान कर देने वाली वीडियो चीन के शंघाई शहर का इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में एक चलती-फिरती बिल्डिंग देखकर लोग चौंक जा रहे हैं.

जाहिर है आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है “पुरानी इमारत कैसे चल सकती है”. दरअसल जब इमारत व बिल्डिंग जब पुरानी होती है, तो उसे तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाती है. इस दौरान लगे सामान में से जो काम का होता है, उसे इस्तेमाल किया जाता है, जबकि बाकी मलबा हटा देते हैं. ये बिल्डिंग भी 100 साल पुरानी है और इसका वजह भी बहुत ज्यादा है, फिर बिल्डिंग को तोड़ने के बजाय मूव किया जा रहा है.

मूव किया जा रहा इमारत को
वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं, बिल्डिंग करीब 5 मंजिल की है और 100 साल पहले बनाई गई थी. बिल्डिंग का वजन 3800 टन यानि 38 लाख किलोग्राम है. इतनी भारी इमारत को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है. सोचिए ये पूरा प्रोसीजर कितना मुश्किल होगा, लेकिन इसे बिना तोड़े-फोड़े ऐसा का ऐसा ही मूव कराया जा रहा है. तकनीक के इस्तेमाल से बिल्डिंग को जड़ से उखाड़कर धीरे-धीरे ट्रैक बनाकर आगे खिसकाया गया. अब बिल्डिंग शिफ्ट हो चुकी है, लेकिन इसका 36 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

देखें वायरल होता वीडियो-
https://twitter.com/CGMeifangZhang/status/1545945354197139456?s=20&t=ZJA1hdCg5iZn5aar6xnTGQ

पहले भी शिफ्ट की गई है बिल्डिंग
वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर चीन की एक महिला सरकारी अधिकारी Zhang Meifang张美芳 ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने बताया है – 3800 टन वजन वाली एक सदी पुरानी इमारत शंघाई में धीरे-धीरे चल रही है. वैसे चीन में ये पहली बार नहीं है जब किसी बिल्डिंग को जड़ से उखाड़कर कहीं और शिफ्ट किया गया हो. इससे पहले एक स्कूल को भी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया था.

Most Popular