होमझारखंडबोकारो में गैस बॉटलिंग प्लांट शरू, किल्लत होगी ख़त्म!

बोकारो में गैस बॉटलिंग प्लांट शरू, किल्लत होगी ख़त्म!

Jharkhand News: राज्य के बोकारो जिले में बने बीपीसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से प्रदेश के 24 जिलों में बीते दिन मंगलवार को गैस सिलेंडर की सप्लाई शुरू कर दी गई है. बता दें इस प्लांट का भी शुभारंभ माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देवघर में आयोजित समारोह के दौरान  हुई है. बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र में 20 एकड़ में जमीन में यह प्लांट फैला हुआ है. प्लांट के लगने से भारत गैस के उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर होंगी. साथ ही शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारत गैस के वितरक को पटना और दुर्गापुर का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगा.

अभी तक यहां से होती थी सप्लाई
अब तक पूरे राज्य में भारत गैस सिलेंडर की आपूर्ति पटना और दुर्गापुर से होती थी. झारखंड में कहीं भी BPCL का LPG रिफिलिंग प्लांट नहीं था. इस वजह से गैस से उपभोक्ताओं को परेशानी भी होती थी,  ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए BPCL ने बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में प्लांट की स्थापना करने का निर्णय लिया. अब यह प्लांट पूरी तरह से अपनी क्षमता के अनुसार उत्पादन भी शुरू कर दिया है. ऐसे में अब गैस सिलेंडर आम लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा.

बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार की संभावना
प्लांट के शुरू हो जाने से काफी लोगों को बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावना है. यहां पर पूरे झारखंड से ट्रकों के साथ गैस वितरकों का आना-जाना शुरू होगा. वहीं प्लांट के अंदर भी कई तरह के काम स्थानीय स्तर पर लोगों को मिलेंगे. ऐसे में प्लांट से पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक हजार लोगों को रोगजार मिल सकेगा. वहीं बालीडीह और आस पास के बाजारों में रौनक भी आएगी.

झारखंड के 24 जिलों में शुरू हो जाएगी आपूर्ति
बोकारो में बना BPCL का एलपीजी सिलेंडर रिफिल टर्मिनल प्वाइंट होगा. जिसके निर्माण में कंपनी की ओर से 93.4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. जबकि प्लांट से हर वर्ष 42.3 लाख सिलेंडरों को भरा जाएगा. यहां से झारखंड के 24 जिलों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

अभी पूरे राज्य में एलपीजी के करीब 506 वितरक हैं. जिनकी परेशानी प्लांट के उद्घाटन होने के बाद दूर हो जाएगी. बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री देश को बाबा नगरी देवघर से कई सौगात देने के लिए नरेंद्र मोदी पहुंच. पटना और दुर्गापुर से गैस सप्लाई होने से झारखंड में काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए पीएम ने यह योजना लंबे समय से बना रखी थी.

Most Popular