पिता अपने बच्चों को सभी तरह से सुख-सुविधा उपलब्ध कराते हैं. वह उन्हें परवरिश देते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहता है अपने बच्चों में अनुसासन का ज्ञान देता है. जिससे वह अपने आने वाले समय को अच्छी तरह से समझ सके. जिससे उनके जीवन में कोई समस्या न आये. हर समस्या का सामना वह आसानी से कर पाए. उन्हें यह शिक्षा देता है. परन्तु ये सभी प्रकार के शिक्षा देने वाले पिता पर खूंटी में 16 साल की बेटी के साथ पिता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मानवता की हत्या कर हैवानियत की हद को पार करने वाले पिता ने बेटी के विरोध का जवाब उसके बदन पर बेल्ट बरसा कर दी. बेटी से दुष्कर्म का वीडियो बनाया और डिलिट किया. इस संबंध में 8 जुलाई को खूंटी के महिला थाने में नाबालिग ने अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर ली है.
कई सालों से गंदी नजर रखते थे पिता
दरअसल, पीडिता नाबालिग बेटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि जब वह 14 वर्ष की थी, तब से उसके पिता उसपर गंदी नजर रखने लगे. उसके बदन के हर हिस्से पर हाथ फेरना प्रारंभ किया. वर्ष 2020 में पहली बार घर में बेटी को अकेले पाकर उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह कहती कि वह सारी बातें मम्मी को बता देगी, तब उसका पिता उसे मारता-पीटता था. जान से मार कर फेंक देने की धमकी भी देता था.
पिता ने बनाया शारीरिक सम्बन्ध
खबर के मुताबिक़, इधर 4 जुलाई 2022 को जब नाबालिग बेटी स्कूल से दोपहर बारह बजे घर आई, तो घर में उसकी मां नहीं थी. मौके का फायदा उठाते हुए पिता ने टीवी की आवाज तेज कर दी और बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया. केवल इतना ही नहीं पिता ने शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो भी बनाया. हालांकि बाद में उसने उसे डिलिट कर दिया. शारीरिक संबंध बनाने से पहले जब बेटी ने विरोध किया था तब पिता ने उसे चांटा मारना शुरू कर दिया.