होमबिहारBihar Live News - PMCH के कैदी वार्ड से हथकड़ी सरका कर...

Bihar Live News – PMCH के कैदी वार्ड से हथकड़ी सरका कर अपराधी फरार, दो सिपाही सस्पेंड

पीएमसीएच के कैदी वार्ड से कुख्यात अपराधी सोनू कुमार शर्मा फरार हो गया। वह दानापुर थाना के आर्म्स एक्ट और लूट मामले का आरोपित है। यह घटना सोमवार के अहले सुबह की है। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच कर रिपोर्ट टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद से मांगी है। फिलहाल लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया है कि सोनू शर्मा को आर्म्स एक्ट और लूट के मामले में दो अन्य अपराधियों शहजाद व राहुल के साथ दानापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर नौ जून को जेल भेज दिया था। इनके कब्जे से दो पिस्टल के साथ ही लूटा गयी यामाहा, गांजा और अन्य सामान बरामद किया गया था। फरार सोनू आलमगंज थाने के भद्र घाट का रहने वाला है। 

जेल में तबीयत खराब होने के कारण उसे 24 जून को फुलवारी जेल से पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इस दौरान सोमवार की सुबह उसे कुछ स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया जा रहा था, जहां वह हथकड़ी सरका कर और सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर भाग निकला। जवानों ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह तब तक काफी दूर निकल चुका था। इसके बाद जवानों ने पीरबहोर थाना के साथ ही पीएमसीएच कैदी वार्ड के इंचार्ज को पूरे मामले की जानकारी दी। 

इस संबंध में पीरबहोर थाने में सोनू कुमार शर्मा के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का केस दर्ज किया गया है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। देर रात उसके आलमगंज स्थित आवास पर भी पुलिस टीम पहुंची, लेकिन वह पुलिस हिरासत से भागने के बाद अपने घर नहीं पहुंचा था। फिलहाल प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुलिस कर्मियों से सेटिंग कर अपराधी पुलिस हिरासत से भाग निकला।

Most Popular