पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने फिर कहा है कि हम एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे। अपनी पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं संगठन प्रभारी की बैठक में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इन बातों पर ध्यान नहीं देना है।
पार्टी की वर्चुअल बैठक में मांझी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मेहनती और ईमानदार हैं, जिसके कारण आज हम मजबूत स्थिति में हैं। बिहार एनडीए में भाजपा और जदयू के बाद हम पार्टी तीसरे स्थान पर है। यह उपलब्धि हमारे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के कारण हासिल हुई है।
अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि हम जल्द प्रदेश स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहे हैं, जहां से लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।