इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू होगा। बिहार बोर्ड के छात्र अभी आवेदन कर पाएंगे। छात्र आवेदन ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर करेंगे। बोर्ड द्वारा लिंक डाल दिया गया है। छात्रों को आवेदन करने का मौका 28 जून तक मिलेगा।
बोर्ड की मानें तो सीबीएसई और आईसीएसई के दसवीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र फार्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी। बोर्ड द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट पर सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र (प्रॉस्पेक्टस) डाल दिया गया है। आवेदन करने से पहले छात्र उसकी मदद ले सकते हैं।
एक बार कॉलेज का विकल्प भरने के बाद नहीं मिलेगा मौका
बोर्ड की मानें तो 2020 का जिलावार कॉलेज और स्कूल का कटऑफ जारी कर दिया गया है। छात्र कटऑफ देखकर स्कूल और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। एक बार कॉलेज और स्कूल का विकल्प देने के बाद उसे बदल नहीं सकते हैं। आवेदन शुल्क 350 रुपये देने होंगे। इस बार 50 रुपये बढ़ाये गये हैं।
वसुधा केंद्र पर पांच और जिला निबंधन में सात नंबर का फार्म
छात्र अगर वसुधा केंद्र से फार्म भरेंगे तो उन्हें फार्म संख्या पांच भरना पड़ेगा। वहीं जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से फार्म संख्या सात भरना होगा। बोर्ड ने इससे संबंधित सारी जानकारी वसुधा केंद्र और जिला निबंधन कार्यालय को भेज दी है।
दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन भरने या इंटर में नामांकन से संबंधित किसी तरह की जानकारी इस नंबर पर दी जायेगी।
इन जगहों से कर सकते हैं आवेदन
– वसुधा केंद्र
– जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र
– साइबर कैफे
– खुद लैपटॉप से
– कंप्यूटर से
इंटर नामांकन में आरक्षित है सीटें
कोटि – आरक्षण
अनूसूचित जाति – 16 फीसदी
अनूसूचित जनजाति – एक फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 18 फीसदी
पिछड़ा वर्ग – 12 फीसदी
पिछड़ा वर्ग की महिला – तीन फीसदी
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – दस फीसदी
जिलावार वसुधा केंद्र की संख्या
अररिया – 106, अरवल – 51, औरंगाबाद – 74, बांका – 146, बेगूसराय – 52, भागलपुर – 65, भोजपुर – 09, बक्सर – 08, दरभंगा – 101, गया – 497, गोपालगंज – 50, जमुई – 51, जहानाबाद – 207, कैमूर – 48, कटिहार – 84, खगड़िया – 07, किशनगंज – 07, लखीसराय – 12, मधुबनी – 99, मुंगेर – 18, मुजफ्फरपुर – 461, नालंदा – 17, नवादा – 164, पश्चिम चंपारण – 116, पटना – 415, पूर्वी चंपारण – 181, पूर्णिया – 147, रोहतास – 28, सहरसा – 107, समस्तीपुर – 145, सारण – 89, शेखपुरा – 22, शिवहर – 35, सीतामढ़ी – 275, सीवान – 61, सुपौल – 105, वैशाली – 230