होमबिहारBihar Live News - Bihar DElEd 2020-22 : डीएलएड फेस-टू-फेस पाठक्रम के...

Bihar Live News – Bihar DElEd 2020-22 : डीएलएड फेस-टू-फेस पाठक्रम के लिए नामांकित अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए अतिरिक्त मौका

Bihar DElEd 2020-22  :  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीoएलoएडo प्रशिक्षण सत्र 2020-22 में नामांकित अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। इस अतिरिक्त अवसर के तहत डीoएलoएडo प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य अब अपने संस्थान के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 09.07.2021 से 13.07.2021 तक करेंगे।

साथ ही, वे अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में त्रुटि सुधार भी दिनांक 14.07.2021 से 20.07.2021 तक करना सुनिश्चित करेंगे। यदि रजिस्ट्रेशन करने के साथ शुल्क जमा नहीं हो पाया है तो भी शुल्क भुगतान इस अवधि के दौरान अर्थात दिनांक 14.07.2021 से 20.07.2021 तक करने के लिए तिथि निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि सत्र 2020-22 के लिए नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन 22-06-2021 से 05-07-2021 तक ऑनलाइन हुआ था।

Most Popular