होमबिहारBihar Live News - स्थापना दिवस को लेकर आरजेडी ने बनाई रणनीति,...

Bihar Live News – स्थापना दिवस को लेकर आरजेडी ने बनाई रणनीति, दिल्ली से लालू भी जुड़ेंगे, तेजस्वी ने विधायक-विधान पार्षदों के साथ बैठक की

अरसे बाद दिल्ली से वापस पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों सक्रिय दिख रहे हैं। सोमवार को उन्होंने विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक बुलाई। बैठक में वे भी नेता मौजूद रहे, जो विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार थे। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

पार्टी नेताओं के अनुसार बैठक में राज्य की बदलती सियासी घटनाओं पर चर्चा हुई। साथ ही पांच जुलाई को पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति बनी। पार्टी ने तय किया है कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 25वां स्थापना दिवस समारोह वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी नई दिल्ली से इस समारोह से जुड़ेंगे। 

वहीं आज-कल में प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों और पार्टी के प्रधान महासचिवों की बैठक की जाएगी। इस बैठक के पहले शनिवार को राबड़ी आवास पर ही प्रवक्ताओं के साथ तेजस्वी ने बैठक की। इसमें नेता प्रतिपक्ष ने अपने तमाम प्रदेश प्रवक्ताओं को कहा कि जनता को हो रही तकलीफों को दूर करने के लिए हमें प्रयास करना है। साथ ही तमाम प्रवक्ताओं को निर्देश दिया गया है कि जेडीयू प्रवक्ताओं की तरह असभ्य भाषा का इस्तेमाल कतई ना करें।  

Most Popular