सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र की मिश्रौलिया पंचायत के हनुमान नगर गांव स्थित सरेह में बने गढ्ढे में रविवार की दोपहर तीन बच्चियां डूब गईं। इससें दो बच्चियों की मौत हो गयी। वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने गढ्ढे में भरे से पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृत बच्चियों में हनुमाननगर के रामाशंकर राय पुत्री निराशा कुमारी (15 वर्ष) और जामुन राय की पुत्री विभा कुमारी कुमारी (17 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, लोगों ने लक्ष्मी राय की पुत्री अंजू कुमारी (16 वर्ष) को सुरक्षित निकाल ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज कराया गया।
दोपहर बाद एक साथ तीन बच्चियों के डूब जाने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा पुलिस को दी। इसके बाद थानेदार जनमेजय राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चियों को पानी से बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मृत दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां गांव के सरेह में घास काटने गयी थी। घास काटने के बाद वे सरेह में मिट्टी काटने से बने गढ्ढे में भरे पानी में नहाने चली गयी। नहाने के क्रम में तीनों गहरे पानी चली गयी। आसपास में खेल रहे बच्चों ने तीनों को डूबता देखकर शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर बच्चियों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन, दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी।